21 नवंबर 2025। रबींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, रायसेन में दूरसंचार विभाग (DoT), MPLSA के सहयोग से “संचार साथी एवं साइबर धोखाधड़ी जागरूकता” विषय पर विशेष व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दूरसंचार विभाग के डायरेक्टर टेक्नोलॉजी श्री निलेश श्रीवास्तव रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर. पी. दुबे द्वारा स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने संचार सुरक्षा और डिजिटल जागरूकता के क्षेत्र में ऐसे कार्यक्रमों को समय की आवश्यकता बताया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता और विशेषज्ञ वक्ता असिस्टेंट डायरेक्टर जनरल श्री हर्षित मोदी रहे, जिन्होंने संचार साथी ऐप, साइबर सुरक्षा, ऑनलाइन फ्रॉड पहचानने के तरीकों तथा EMF जागरूकता पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने प्रस्तुति के दौरान वीडियो और PPT के माध्यम से विद्यार्थियों के प्रश्नों का समाधान किया और उन्हें डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के उपाय भी बताए।
कार्यक्रम में असिस्टेंट डायरेक्टर टेक्नोलॉजी एवं संचार मित्र योजना की समन्वयक सुश्री रश्मि करंदीकर ने संचार मित्र योजना का उद्देश्य, कार्यप्रणाली और युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि तकनीक के बढ़ते उपयोग के साथ साइबर सुरक्षा जागरूकता और जिम्मेदार डिजिटल व्यवहार आवश्यक है।
अंत में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. लक्ष्मी सिंह द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। उन्होंने दूरसंचार विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम छात्रों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करते हैं।
कार्यक्रम में संचार मित्र (Sanchar Mitras), विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राएँ तथा संकाय सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।














