9 दिसंबर 2025। अशोकनगर में BJP किसान मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष बबलू यादव ने एक म्युनिसिपल टॉयलेट के बाहर “बाबर शौचालय” के पोस्टर चिपकाए। उनका कहना है कि ये कदम पश्चिम बंगाल के MLA हुमायूं कबीर द्वारा बाबरी मस्जिद का शिलान्यास करने के विरोध में उठाया गया।
यादव ने बाबर को हमलावर बताते हुए कहा कि भविष्य में दूसरे पब्लिक टॉयलेट का नाम भी “बाबर टॉयलेट” रखने पर विचार हो रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि APJ अब्दुल कलाम जैसे देश-निर्माताओं के नाम पर मस्जिद बनने पर कोई आपत्ति नहीं, लेकिन बाबर, अकबर और हुमायूं जैसे शासकों के नाम पर नहीं।
यादव ने ऐतिहासिक घटनाओं का हवाला देते हुए दावा किया कि बाबर ने मंदिर तोड़े और कई रानियों को जौहर करने पर मजबूर किया।
1992 की बाबरी घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने चेतावनी दी कि अगर बाबर के नाम पर मस्जिद बनी, तो “विरोध दोबारा दिखेगा।”














