×

सतना में 100 एकड़ में बनेगा नया इंडस्ट्रियल पार्क, एमएसएमई सेक्टर पर होगा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

News from Bhopal, Madhya Pradesh News, Heritage, Culture, Farmers, Community News, Awareness, Charity, Climate change, Welfare, NGO, Startup, Economy, Finance, Business summit, Investments, News photo, Breaking news, Exclusive image, Latest update, Coverage, Event highlight, Politics, Election, Politician, Campaign, Government, prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद, समाचार, हिन्दी समाचार, फोटो समाचार, फोटो
Place: भोपाल                                                👤By: prativad                                                                Views: 168

सतना 27 दिसंबर 2025। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सतना में औद्योगिक विकास को रफ्तार देने की बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि जिले में 100 एकड़ भूमि पर नया इंडस्ट्रियल पार्क विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही सतना में एमएसएमई सेक्टर पर आधारित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब ऐसे कॉन्क्लेव जिला स्तर पर सेक्टर आधारित तरीके से आयोजित होंगे।

मुख्यमंत्री शनिवार को सतना में आयोजित विंध्य व्यापार मेले के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत उद्योग, रक्षा, अंतरिक्ष सहित हर क्षेत्र में वैश्विक पहचान बना रहा है और मध्यप्रदेश सरकार भी उद्योग और व्यापार को मजबूती देने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मध्यप्रदेश में क्षेत्रीय स्तर पर इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की पहल की सराहना की है।

डॉ. यादव ने बताया कि पहले कटनी में माइनिंग सेक्टर पर आधारित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित हुई थी और अब सतना में एमएसएमई सेक्टर पर फोकस किया जाएगा। सरकार का लक्ष्य है कि मध्यप्रदेश निवेश के मामले में आगे रहे और युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मिलें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सतना विंध्य क्षेत्र का प्रमुख व्यापारिक केंद्र है। विंध्य व्यापार मेले के सफल आयोजन के लिए उन्होंने सतना के नागरिकों और व्यापारियों को बधाई दी। उन्होंने घोषणा की कि विंध्य व्यापार मेले के स्थायी आयोजन के लिए विंध्य चैंबर ऑफ कॉमर्स को 8 एकड़ भूमि दी जाएगी। साथ ही, सतना में व्यापारिक गतिविधियों और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए पीपीपी मोड पर गीता भवन का निर्माण किया जाएगा।

एयर कनेक्टिविटी और पर्यटन पर बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दो वर्षों में विंध्य क्षेत्र में हवाई संपर्क को मजबूत किया गया है। सतना एयरस्ट्रिप को बढ़ाकर 1800 मीटर किया जा रहा है, जिससे बड़े जेट विमानों की लैंडिंग संभव होगी। चित्रकूट धाम और शारदा माता मंदिर के कारण सतना धार्मिक पर्यटन का भी अहम केंद्र है। धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हेली सेवा शुरू की गई है और आपात स्थिति के लिए पीएमश्री एयर एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। नए वर्ष में प्रदेश को सरकारी बस सेवा की सौगात भी मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क हादसों में घायलों की मदद के लिए राहवीर योजना शुरू की गई है। दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले को सरकार 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देती है।

आर्थिक योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि राज्य सरकार अगले पांच वर्षों में प्रदेश का बजट लगभग 7 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाए जा रहे हैं और स्वरोजगार को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। होटल उद्योग में 30 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है, जबकि रोजगार आधारित उद्योगों को श्रमिकों के वेतन पर प्रति कर्मचारी 5 हजार रुपये की सहायता दी जाती है। किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान पर सोलर पंप दिए जा रहे हैं, जिससे उन्हें बिजली बिल और अस्थायी कनेक्शन से राहत मिल रही है।

सतना सांसद गणेश सिंह ने कहा कि विंध्य क्षेत्र में सतना जीएसटी कलेक्शन में अग्रणी जिला है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के कार्यकाल में प्रदेश में 30 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आया है। उन्होंने सतना में एमएसएमई सेक्टर की रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को समय की जरूरत बताया और कहा कि सतना ऑटोमोबाइल कारोबार का भी बड़ा केंद्र है।

विंध्य चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सतीश सुखेजा ने कहा कि सतना विंध्य की औद्योगिक और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण नगरी है। विंध्य व्यापार मेला वर्ष 2000 से हर दो साल में आयोजित हो रहा है और यह इसका 12वां संस्करण है। मेले में 8 राज्यों के करीब 250 से अधिक स्टॉल लगे हैं। उन्होंने स्थायी मेला भूमि, व्यापार संवर्धन बोर्ड के गठन और भोपाल की तर्ज पर सतना में ग्लोबल स्किल डेवलपमेंट पार्क की मांग रखी।

कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री और सतना जिले के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार, महापौर योगेश ताम्रकार, चैंबर महामंत्री संदीप जैन सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और व्यापारी उपस्थित रहे।

Related News

Latest News

Global News