भोपाल: 4 सितंबर 2024। भोपाल में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक रिटायर्ड अफसर को हनीट्रैप में फंसाकर उनके दोस्तों ने ही 2 लाख रुपए लूट लिए। आरोपियों ने रशियन लड़की के साथ होटल में अफसर का वीडियो बनाया और फिर इसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया।
गोविंदपुरा थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर ने बताया कि शिकायतकर्ता राजुल अग्रवाल भेल से रिटायर्ड हैं। उन्होंने बताया कि साकेत नगर निवासी शशांक वर्मा उर्फ सन्नी को वह 25 साल से जानते हैं। बीते 14 अगस्त को सन्नी उन्हें होटल सिलेस्टियल पार्क ले गया और कहा कि वहां एक रशियन लड़की से मुलाकात कराएगा। राजुल उसके साथ होटल चले गए, लेकिन कुछ ही समय बाद वहां से निकल आए।
15 अगस्त को शाम सन्नी राजुल के पास आया और एक सामान्य फोटो वीडियो दिखाया, जिसमें राजुल रशियन लड़की के साथ नाश्ता व ड्रिंक कर रहे हैं। सन्नी ने उन्हें धमकाया कि उसके पास ऐसे 27 और वीडियो हैं, जिनमें से कुछ बहुत ज्यादा आपत्तिजनक हैं। मामले को शांत करने के लिए सन्नी ने राजुल से 1 लाख रुपए मांगे, लेकिन राजुल ने देने से मना कर दिया। इसके बाद सन्नी राजुल को एमपी नगर में एक अपार्टमेंट में ले गया और वहां से वीडियो डिलीट करने का वादा किया।
10 मिनट बाद सन्नी लौटकर आया और बताया कि दलाल (महिला) के साथ विवाद हो गया है। इसके बाद सन्नी के फोन पर कथित क्राइम ब्रांच से फोन आने लगे और राजुल की गिरफ्तारी का दबाव बनाते हुए डराया जाने लगा। उनके साथ मारपीट कर कंप्रोमाइज करने के लिए 55 हजार रुपए ले लिया गए। उन्हें कई बार क्राइम ब्रांच का कथित अधिकारी के नाम से डराया गया। वह इतने डर गए कि सन्नी की हर बात मानने लगे। आरोपी उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी देते रहे। इसके बाद आरोपी उन्हें फिर उसी होटल के कमरा नंबर-105 में लेकर पहुंचे, जहां सन्नी ने पूजा राजपूत नाम की महिला को बुलाया। सभी ने पार्टी की और राजुल को वाशरूम में बंद कर दिया। रात में राजुल होटल में ही आरोपियों के साथ रहे।
पीड़ित ने बताया कि 20 अगस्त की शाम को वह अपने घर पहुंचे। सन्नी दबाव बनाकर उनसे 50 हजार रुपए फिर ले लिए। 20 अगस्त को रात करीब 11 बजे सन्नी अपने साथी दीपक मगौरे को लेकर आया और उनका अपहरण किया। उन्हें जबलपुर ले जाकर उनके यूपीआई अकाउंट से 40 हजार अपने अकाउंट में ट्रांसफर कराया और एटीएम से 60 हजार रुपए निकलवाए। 30 अगस्त को 7 बजे वह जबलपुर से घर पहुंचे।
भोपाल में भेल से रिटायर्ड अफसर को दोस्त ने हनीट्रैप में फंसाकर लूटा
Location:
भोपाल
👤Posted By: prativad
Views: 624
Related News
Latest News
- इंडियनऑयल ने पेरिस 2024 पैरालंम्पिक में ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए भारतीय पैरा - एथलीटों को सम्मानित किया
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव को समतामूर्ति अलंकरण से सम्मानित किया गया
- करीना कपूर की 'द बकिंघम मर्डर्स' को बॉक्स ऑफिस पर झटका, 'द क्रू' की सफलता नहीं दोहरा पाई
- साइबर क्राइम का बढ़ता खतरा: भोपाल में वॉट्सऐप फ्रॉड से दो साल में ₹17.95 करोड़ की चपत
- गोबर से बनाए गए पेन्ट को मिले मान्यता