Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 23197
26 जुलाई 2017। भोपाल जिले के पुराछिंदवाड़ा पंचायत की सरपंच रामबाई को शौचालय निर्माण घोटाले के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। ज्ञात हो कि आरोपी सरपंच पर पांच हजार रुपए का ईनाम घोषित था। मुखबीर की सूचना पर परवलिया सड़क पुलिस को मंगलवार को दोपहर 12.30 बजे अपने पति के साथ परवलिया सड़क बस स्टैण्ड पर मौजूद थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला सरपंच को गिरफ्तार कर लिया।
ज्ञात हो कि जनपद पंचायत फंदा की ग्राम पंचायत पुराछिंदवाड़ा की तत्कालील सरपंच रामबाई और सचिव दशरण वैष्णव ने वर्ष 2010 से 2014 के बीच पंचायत में स्वीकृत 149 में से 61 शौचालय का निर्माण केवल कागजों में कराया था। महिला सरपंच द्वारा 6 लाख 33 हजार रुपए का गबन किया गया है। इस मामले में सचिव को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज दिया गया है।