×

भोपाल: छात्रावास में मूक-बधिर छात्रा से रेप, आरोपी गिरफ्तार

Location: Bhopal                                                 👤Posted By: DD                                                                         Views: 3519

Bhopal: पुलिस ने इस मामले में आरोपी हॉस्टल मालिक को गिरफ्तार कर लिया है.



9 अगस्त 2018। भोपाल के अवधपुरी के एक महिला छात्रावास में मूक-बधिर छात्रा से रेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी हॉस्टल मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. छात्रा ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने उसकी सहेली के साथ भी रेप किया है.



छात्रा का कहना है कि आरोपी पिछले तीन वर्षों से ऐसा करता आ रहा है. पीड़िता आदिवासी समुदाय से है.



आरोपी के दोनों छात्रावास जून से बंद है. इस मामले में इंटिलिजेंस आईजी मकरंद देउस्कर ने बयान दिया है कि छात्रावास की बाकी छात्राओं के भी बयान दर्ज कराए जाएंगे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.



Related News

Latest News

Global News