26 अक्टूबर 2017। भारत सरकार ने मप्र की भाजपा सरकार द्वारा 12 नवम्बर 2014 को जारी आपसी सहमति से भूमि क्रय की नीति पर लगाम लगा दी है। केंद्र ने स्पष्ट रुप से कहा है कि इस नीति के तहत क्रय की जाने वाली भूमि का मुआवजा केंद्र के नये भू-अर्जन कानून से ज्यादा नहीं होना चाहिये।
दरअसल प्रदेश में नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स के अंतर्गत शिवराज सरकार भूमियों का बल्क परचेज आपसी सहमति से क्रय की नीति से कर रही थी क्योंकि नये भू-अर्जन कानून के माध्यम से भूमि क्रय करने में उसे काफी परेशानी हो रही थी। आपसी सहमति से क्रय की नीति नेशनल हाईवे के प्रोजेक्ट्स में अपनाने के लिये राज्य सरकार ने केंद्र से सहमति भी चाही थी। इस पर अब केंद्रीय सड़क परिवहन एवं हाईवे मंत्रालय ने नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इण्डिया तथा मप्र सरकार के लोक निर्माण एवं राजस्व विभाग को लिखा है कि नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स के लिये नेशनल हाईवे एक्ट 1956 के तहत की जाये तथा इसमें नये भू-अर्जन कानून के प्रावधानों का भी ध्यान रखा जाये। साथ ही मप्र सरकार की आपसी सहमति से भूमि क्रय करने की नीति से भी भूमि अर्जित की जा सकती है। लेकिन आपसी सहमति से क्रय की जाने वाली भूमि का मुआवजा नये भू-अर्जन कानून के अनुसार नियत मुआवजे से अधिक नहीं होनी चाहिये।
उल्लेखनीय है कि मप्र सरकार की आपसी सहमति से भूमि क्रय करने की नीति में निजी भूमि का मूल्य कलेक्टर गाईड लाईन की दर पर तय किया जाता है तथा इसका भुगतान करने के अलावा इसनी ही और राशि प्रतिफल के रुप में और निजी भूमिस्वामी को देने का प्रावधान है जिससे निजी भूमि स्वामी को अपनी भूमि का दोगुना मुआवजा मिलता है।
भारत सरकार से उक्त नया फरमान आने पर राज्य के लोक निर्माण विभाग ने प्रबंध संचालक मप्र सड़क विकास निगम, प्रमुख अभियंता लोनिवि तथा मुख्य अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग परिक्षेत्र भोपाल को इससे अवगत करा दिया है।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार, पहले नेशनल हाईवे के लिये आपसी सहमति से सिर्फ दस प्रतिशत भूमि ही क्रय की जा सकती थी परन्तु अब केंन्द्र सरकार ने समूची भूमि क्रय करने की अनुमति दे दी है। नये भू-अर्जन कानून के तहत भूमि अधिग्रहित करने में बहुत सारी प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है इसलिये अब नेशनल हाईवे के आगामी प्रोजेक्ट्स में आपसी सहमति से भूमि क्रय करने की नीति का ही पालन किया जायेगा। इस नीति के तहत रेट भू-अर्जन कानून से ज्यादा न हो इसका ध्यान रखा जायेगा।
- डॉ नवीन जोशी
केंद्र ने मप्र की आपसी सहमति से भूमि क्रय की नीति पर लगायी लगाम
Place:
Bhopal 👤By: PDD Views: 18234
Related News
Latest News
- ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन: तेज़ी से लिए गए फैसले और बढ़ते टकराव
- प्रदेश में 2000 मेगावाट सौर पार्क व 1000 मेगावाट कंपोजिट ऊर्जा भंडारण परियोजना स्थापित किए जाने की स्वीकृति
- इंदौर बनेगा विकास और संस्कृति का केंद्र, 20 मई को विशेष कैबिनेट बैठक
- RBI का बड़ा फैसला: ATM से ₹100 और ₹200 के नोट भी निकलें, बैंकों को सख्त निर्देश — 1 मई से बढ़ेगा ट्रांजैक्शन चार्ज
- कामकाजी महिलाओं को योगी सरकार का बड़ा तोहफा: यूपी के 10 शहरों में बनेंगे अत्याधुनिक महिला छात्रावास
- पीएंडजी इंडिया ने मनाया ‘पीएंडजी शिक्षा’ की 20वीं वर्षगांठ, विशेष कॉफी टेबल बुक ‘ट्वेंटी टेल्स ऑफ ट्रायम्फ’ का किया विमोचन
Latest Posts
