शिवराज सरकार ने किया बिजनेस रुल्स में बदलाव
5 जनवरी 2018। प्रदेश की शिवराज सरकार ने एक बार फिर उद्योग विभाग का नाम बदल दिया है। अब वाणिज्य, उद्योग एवं रोजगार विभाग के स्थान पर इसे उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग कहा जायेगा। इसके लिये राज्य के बिजनेस रुल्स में बदलाव कर दिया गया है।
नये बदलाव के अनुसार, अब नये उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के नीति संबंधी विषय में सिर्फ व्यापार शब्द रहेगा तथा वाणिज्य शब्द हटा दिया गया है। इसके अलावा नीति संबंधी विषयों में से जनशक्ति सर्वेक्षण, जनशक्ति नियोजन, जनशक्ति विकास कार्यक्रम तथा राज्य के जनशक्ति संसाधनों, रोजगार कार्यालय एवं रोजगार एवं प्रशिक्षण संचालनालय, एवं रोजगार की संभावनाओं का निर्धारण करते हुये जनशक्ति तथा रोजगार से संबंधित आंकड़ों का संग्रहण एवं विश्लेषण भी हटा दिया गया है। इसी प्रकार नये उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के अंतर्गत अब पंजीयक फम्र्स तथा संस्थायें मप्र भी नहीं रहेगा। इसी प्रकार नये विभाग में मप्र रोजगार राजपत्रित सेवा, मप्र रोजगार अराजपत्रित सेवा तथा मप्र रोजगार चतुर्थ श्रेणी सेवा नियम भी नहीं रहेंगे।
रोजगार जुड़ा तकनीकी शिक्षा में :
बिजनेस रुल्स में दूसरा बदलाव यह किया गया है कि अब तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग का नाम तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग कर दिया गया है। इसके विषयों में जनशक्ति सर्वेक्षण, जनशक्ति नियोजन, जनशक्ति विकास कार्यक्रम तथा राज्य के जनशक्ति संसाधनों, रोजगार कार्यालय एवं रोजगार एवं प्रशिक्षण संचालनालय, एवं रोजगार की संभावनाओं का निर्धारण करते हुये जनशक्ति तथा रोजगार से संबंधित आंकड़ों का संग्रहण एवं विश्लेषण जोड़ दिया गया है तथा मप्र रोजगार राजपत्रित सेवा, मप्र रोजगार अराजपत्रित सेवा तथा मप्र रोजगार चतुर्थ श्रेणी सेवा नियम भी इसमें शामिल कर दिये गये हैं।
- डॉ नवीन जोशी
उद्योग विभाग अब उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग कहलायेगा
Place:
Bhopal 👤By: Admin Views: 3182
Related News
Latest News
- ऑपरेशन FAST: 18–45 वर्ष के ग्रामीण वयस्क बने साइबर ठगों का आसान शिकार
- भगवान श्रीकृष्ण की लीला स्थलों पर हम बना रहे हैं श्रीकृष्ण पाथेय तीर्थ : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- संयुक्त राष्ट्र ने हमास रहित फ़िलिस्तीन राज्य को मान्यता दी, अमेरिका और इज़राइल ने किया विरोध
- एआई सर्वनाश से कौन बच सकता है? संकट विशेषज्ञ डॉ. मैथ्यू मावाक की चेतावनी
- ह्रदय प्रदेश एमपी में बढ़ रहा है हिंदी का फ़लक, सतत नवाचारों से समृद्ध हो रही हिंदी
- भोपाल में हिंदी दिवस पखवाड़ा 2025 का भव्य शुभारंभ, 'विश्व रंग श्रीलंका 2025' का पोस्टर हुआ लोकार्पित
Latest Posts
