स्कोडा ऑटो इंडिया ने काइलैक के सफल लॉन्च के बाद नई स्कोडा कोडिएक को पेश किया

News from Bhopal, Madhya Pradesh News, Heritage, Culture, Farmers, Community News, Awareness, Charity, Climate change, Welfare, NGO, Startup, Economy, Finance, Business summit, Investments, News photo, Breaking news, Exclusive image, Latest update, Coverage, Event highlight, Politics, Election, Politician, Campaign, Government, prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद, समाचार, हिन्दी समाचार, फोटो समाचार, फोटो
Place: भोपाल                                                👤By: prativad                                                                Views: 367

🚘 दूसरी पीढ़ी की इस 4x4 एसयूवी ने भारत में कदम रखा, लग्‍ज़री और स्‍पोर्टीनेस का बेजोड़ मेल
🚘 बुकिंग शुरू, ग्राहक को डिलीवरी 2 मई से शुरू होगी
🚘 शहर की सड़कों पर शानदार लग्जरी और आसान ड्राइविंग के साथ ही हर तरह के रास्तों पर बेहतरीन प्रदर्शन का आनंद उठाइए
🚘 कीमत की शुरुआत सिर्फ ₹ 46 89 000 रूपये से, इस एसयूवी को एक नया अनुभव देने के लिए बनाया गया है

18 अप्रैल 2025। स्कोडा ऑटो इंडिया ने काइलैक रेंज के सफल लॉन्च के बाद अब अपनी लग्ज़री 4x4 एसयूवी कोडिएक की नई जनरेशन लॉन्च करने की घोषणा की है। यह कोडिएक की दूसरी जनरेशन है, जो भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पेश की जा रही है। भारत में यह कार लग्ज़री लुक, बेहतर आराम, ऑफ-रोड चलने की ताकत, शानदार रोड परफॉर्मेंस और सात सीटों की सुविधा के साथ आ रही है।

पेट्र जैनेबा, ब्रांड डायरेक्टर, स्कोडा ऑटो इंडिया ने कहा, ‘‘मार्च में, काइलैक की लॉन्चिंग और कुशाक व स्लाविया के सपोर्ट से हमने भारत में अपनी सबसे बड़ी मासिक बिक्री हासिल की। यह इस साल हमारे कई नए रिकॉर्ड्स में से एक है। हमारी प्रोडक्ट रणनीति के तहत, नई कोडिएक का लॉन्च हमारे प्रोडक्ट रेंज के दूसरे पहलू को दिखाता है, जिसमें स्कोडा की लग्ज़री और टेक्नोलॉजी की ताकत झलकती है। कोडिएक अब हमारे लिए ऑक्टैविया और सुपर्ब की तरह एक खास और महत्वपूर्ण नाम बन गया है। यह एसयूवी शहर की सड़कों पर शानदार लग्ज़री और बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव देती है, और इसमें हर तरह के रास्तों पर चलने की शानदार क्षमता भी है।’’

स्कोडा की 4x4 कोडिएक में 2.0 TSI इंजन लगा है, जो 150 किलोवाट की पावर और 320 एनएम का टॉर्क देता है। इसकी ताकत 7-स्पीड डुअल क्लच DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के जरिए दोनों पहियों तक पहुँचती है। यह कार MQB37 EVO प्लेटफॉर्म पर बनी है और दो वैरिएंट्स – स्पोर्टलाइन और सिलेक्शन L&K – में आती है, दोनों में 7 सीटें मिलती हैं। कोडिएक को भारत में छत्रपति संभाजी नगर की फैक्ट्री में असेंबल किया जाता है और एआरएआइ के मुताबिक इसकी माइलेज 14.86 किमी/लीटर है।

Related News

Global News