
19 अप्रैल 2025। भारत में हार्ट अटैक को लेकर अब तक सबसे बड़ा दोषी कोलेस्ट्रॉल को माना जाता था, लेकिन हालिया रिसर्च और डॉक्टरों की राय में डायबिटीज (शुगर) इससे कहीं बड़ा खतरा बनकर उभर रही है।
🔴 डायबिटीज: एक मीठा ज़हर
ब्लड शुगर का लगातार बढ़ा हुआ स्तर न केवल ब्लड वेसल्स को कमजोर करता है, बल्कि दिल तक खून पहुंचाने वाली धमनियों को भी प्रभावित करता है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, डायबिटीज के मरीजों को हार्ट अटैक का खतरा दोगुना होता है।
😱 साइलेंट हार्ट अटैक: बिना लक्षण, सीधे खतरा
डायबिटीज से पीड़ित लोगों को अक्सर "साइलेंट हार्ट अटैक" होता है – यानी बिना किसी स्पष्ट लक्षण के। रिसर्च बताती है कि 50% से ज्यादा डायबिटिक मरीजों को पता ही नहीं चलता कि उन्हें हार्ट अटैक आया है।
📊 चौंकाने वाली स्टडी
BMC Medicine जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन में पाया गया कि हर 5% अतिरिक्त फ्री शुगर सेवन से दिल की बीमारी का खतरा 6% और स्ट्रोक का खतरा 10% तक बढ़ जाता है।
⚠️ मिठाइयाँ, केक, कोल्ड ड्रिंक्स, जेली, प्रोसेस्ड शहद और सिरप – सभी “फ्री शुगर” के रूप में जोखिम बढ़ाते हैं।
🏥 भारत बन रहा है ‘डायबिटीज कैपिटल’
शहरी जीवनशैली, फास्ट फूड, तनाव और कम शारीरिक गतिविधि के चलते भारत में 30 साल से कम उम्र के युवा भी अब हार्ट अटैक की चपेट में आ रहे हैं।
✅ डायबिटीज और हार्ट अटैक से बचाव के उपाय
• रोज 30 मिनट वॉक या हल्की एक्सरसाइज
• मीठा और प्रोसेस्ड फूड कम करें
• रेगुलर शुगर, बीपी और कोलेस्ट्रॉल की जांच
• धूम्रपान और शराब से दूरी
• योग और ध्यान से तनाव पर नियंत्रण
🧘 "स्वस्थ दिल, स्वस्थ जीवन" – आज से ही अपनी दिनचर्या में छोटे-छोटे बदलाव लाएं और दिल को दें सुरक्षा की ढाल।