×

टीजीएस- 2026 के लिए मध्यप्रदेश सरकार और टाई राजस्‍थान के बीच समझौता

News from Bhopal, Madhya Pradesh News, Heritage, Culture, Farmers, Community News, Awareness, Charity, Climate change, Welfare, NGO, Startup, Economy, Finance, Business summit, Investments, News photo, Breaking news, Exclusive image, Latest update, Coverage, Event highlight, Politics, Election, Politician, Campaign, Government, prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद, समाचार, हिन्दी समाचार, फोटो समाचार, फोटो
Place: भोपाल                                                👤By: prativad                                                                Views: 151

मध्यप्रदेश के इनोवेटर्स और स्टार्टअप के लिए मिलेगा ग्लोबल प्लेटफॉर्म

टीजीएस-2026 के सफल आयोजन में एमपी सरकार का रहेगा पूरा सहयोग- एसीएस संजय दुबे

15 नवंबर 2025। जयपुर में 4 से 6 जनवरी तक आयोजित होने वाले ग्लोबल टाई समिट- 2026 के लिए मध्यप्रदेश सरकार और टाई राजस्‍थान के बीच समझौता हुआ है। मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में एमपी सरकार की ओर से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी अतिरिक्‍त मुख्‍य सचिव संजय दुबे और टाई राजस्‍थान की ओर से प्रेसिडेंट डॉ शीनू झंवर ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर एसीएस संजय दुबे ने कहा कि टाई ग्लोबल समिट-2026 मध्यप्रदेश और राजस्‍थान दोनों पड़ोसी राज्यों में प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में युवा प्रतिभाओं को इनोवेशन और स्टार्टअप के लिए प्रोत्साहित करेगा। हमारी सरकार ने भी मध्‍यप्रदेश प्रदेश में स्टार्टअप प्रोत्साहन के लिए कई महत्‍वपूर्ण योजनाएं तैयार की हैं। इस समझौते से टाई ग्लोबल समिट प्‍लेटफॉर्म का मध्‍यप्रदेश के इनोवेटर्स और स्‍टार्टअप को भी पूरा लाभ मिलेगा। हमारी सरकार और प्रशासन टीजीएस- 2026 के सफल आयोजन में पूरा सहयोग करेंगे।

टाई ग्लोबल समिट-2026 के संयोजक महावीर प्रसाद शर्मा का कहना है कि टाई राजस्‍थान और एमपी सरकार के बीच इस समझौते से हम हमारे इनोवेटर, इनवेस्‍टर्स और स्‍टार्टअप को वैश्विक मंच उपलब्ध कराने का मार्ग प्रशस्त कर पाएंगे। यह साझेदारी मध्य प्रदेश के टियर 2 और टियर 3 शहरों के स्टार्टअप के लिए नए अवसर खोलेगी और निवेश को आकर्षित करेगी।

टाई राजस्‍थान की प्रेसिडेंट डॉ शीनू झंवर ने बताया कि हम टाई ग्लोबल समिट- 2026 के भव्‍य आयोजन की ओर से तेजी से बढ़ रहे हैं। यह आयोजन एमपी और राजस्‍थान के साथ देशभर के युवाओं को अपने आइडिया और इनोवेशन के लिए मील का पत्थर साबित होगा। टीजीएस-2026 उद्योगपति, इन्‍वेस्‍टर्स और एक्सपर्ट्स के साथ इनोवेटर और स्टार्टअप के लिए वैश्विक साझा मंच उपलब्ध कराएगा।

Related News

Global News