
Bhopal:
मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, राजनीतिक पार्टियां जोड़-तोड़ में लगी हुई हैं. वहीं राजनेता भी अपने महत्वकांक्षा के हिसाब से अपना दल बदल रहे हैं. गुना के चांचौड़ा से विधायक रहीं ममता मीणा (Mamta Meena) ने बीजेपी छोड़ आम आदमी पार्टी (AAP) का दामन थाम लिया है. बताया जा रहा है कि ममता मीणा टिकट न मिलने से नाराज चल रहीं थीं. बुधवार को ही उन्होंने बीजेपी से इस्तीफा दिया था. आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने के बाद ममता मीणा ने आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का धन्यवाद किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी मुझे देगी मैं पूरी निष्ठा के साथ उसे निभाने की कोशिश करूंगी.
पूर्व विधायक ममता मीणा ने दिल्ली पहुंचकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं. इस दौरान आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ममता मीणा को पार्टी की सदस्यता दिलाई और उन्हें गमछा पहनाकर पार्टी में उनका स्वागत किया. इस मौके पर मध्य प्रदेश के प्रभारी और दिल्ली के बिजवासन से विधायक बीएस जून (B S Joon) भी मौजूद रहे.