Bhopal: बेस्ट इंवेस्टिगेशन में देश में प्रथम स्थान, ट्रेनिंग एंड कैपेसिटी बिल्डिंग में द्वितीय स्थान
7 दिसम्बर 2024। एडीजी मध्यप्रदेश सायबर पुलिस श्री योगेश देशमुख ने बताया कि आज दिल्ली में डेटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा "कानून प्रवर्तन एजेंसी" श्रेणी में मध्यप्रदेश सायबर पुलिस को बेस्ट इंवेस्टिगेशन श्रेणी में देश में प्रथम स्थान तथा ट्रेनिंग एवं कैपिसिटी बिल्डिंग में देश में द्वितीय स्थान हेतु अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
एडीजी श्री देशमुख ने बताया कि देश की सभी लॉ इन्फोर्समेंट एजेंसियों ने इसमें सहभागिता की थी। मध्यप्रदेश सायबर पुलिस को “साइबर कॉप ऑफ़ दी ईयर फॉर बेस्ट इन्वेस्टीगेशन’’ में देश में प्रथम स्थान मिला। इसमें राज्य साइबर की भोपाल यूनिट को एमपी साइबर की तरफ़ से निरीक्षक श्रीमती नीतू कुँसरिया को साइबर कॉप का पुरस्कार फ़र्ज़ी एपिक कार्ड, आधार कार्ड बनाने वाले क्रिमिनल रैकेट को चुनाव मतदान पूर्व बर्स्ट करने पर दिया गया।
मध्यप्रदेश को एक्सिलेंस इन ट्रेनिंग एंड कैपेसिटी बिल्डिंग अवार्ड में देश में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024में अभी तक 24प्रशिक्षण कार्यक्रमों में 1016 पुलिस अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही इस वर्ष 1070 सायबर जागरुकता कार्यक्रम पूरे प्रदेश में आयोजित कर लगभग 11लाख छात्र -छात्राओं, महिलाओं एवं आमजन को सायबर अपराधों के प्रति जागरूक किया गया।
राज्य साइबर पुलिस मध्य प्रदेश को डेटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ़ इंडिया के द्वारा "कानून प्रवर्तन एजेंसी" श्रेणी में दो अवार्ड
Place:
Bhopal
👤Posted By: Admin
Views: 183509
Related News
Latest News
- एम्स भोपाल में जल्द ही शुरू होंगे हाइब्रिड कार्डियक ऑपरेटिंग रूम्स
- भोपाल गैस त्रासदी: अमेरिकी संसद में न्याय और मुआवजे के लिए नई पहल
- पीएम सूर्य घर योजना में मिलेगी तीन किलोवॉट के सौर संयन्त्र लगाने पर 78 हजार की सब्सिडी
- हिमालय की ऊंचाइयों से भारत की 'क्वांटम छलांग': एक अध्ययन का खुलासा
- NEGD और ISB ने लॉन्च किया 'डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन' प्रशिक्षण प्रोग्राम: सरकारी अधिकारियों को मिलेगा नया डिजिटल पावर
- एस्टीरिया एयरोस्पेस ने सेना को एटी-15 VTOL ड्रोन सौंपे