
Place:
Bhopal
👤Posted By: Admin
Views: 190394
Bhopal: 7 फरवरी 2025, 19:52, राज्यपाल एवं कुलाधिपति मंगुभाई पटेल ने अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के कुलगुरू के पद पर डॉ. राजेन्द्र कुमार कुड़रिया को नियुक्त किया है। डॉ. कुड़रिया शासकीय विज्ञान महाविद्यालय, जबलपुर के भौतिक शास्त्र के प्राध्यापक है। उनका कार्यकाल, कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 4 वर्ष की कालावधि अथवा 70 वर्ष की आयु जो भी पूर्वतर हो, के लिए रहेगा।