×

⚡ अब मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री के लाडले ने पुलिस को दी वर्दी उतरवाने की धमकी, वायरल हो रहा वीडियो

Live updates, Breaking News
Location: Bhopal                                                 👤Posted By: Admin                                                                         Views: 175639

Bhopal: Threatened To Policeman: वायरल वीडियो जबलपुर की यादव कॉलोनी स्थित लेबर चौक का है. गत शनिवार को वीडियो वायरल हुए वीडियो में मध्य सरकार में मंत्री प्रहलाद पटेल का बेटा प्रबल पटेल पुलिस से उलझता हुआ दिख रहा हैं और धमकी भरे अंदाज में पुलिसकर्मियों से कुछ कहता हुआ नजर आ रहा है.

मध्य प्रदेश सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे प्रबल पटेल पर कथित रूप से पुलिस से झगड़ने और वर्दी उतरवाने की धमकी देने का मामला सामने आया है. घटना 9 अक्टूबर की रात की है. घटना का वीडियो वायरल है, जिसमें प्रबल पटेल पुलिसकर्मियों के साथ गुत्थम-गुत्था होता नजर आ रहा है.

वायरल वीडियो जबलपुर की यादव कॉलोनी स्थित लेबर चौक का है. गत शनिवार को वीडियो वायरल हुए वीडियो में मध्य सरकार में मंत्री प्रहलाद पटेल का बेटा प्रबल पटेल पुलिस से उलझता हुआ दिख रहा हैं और धमकी भरे अंदाज में पुलिसकर्मियों से कुछ कहता हुआ नजर आ रहा है.

Related News

Global News