Bhopal: भोपाल: मध्य प्रदेश में त्योहारों के बाद बड़ा प्रशासनिक बदलाव हो सकता है. असल में प्रदेश के नए मुख्य सचिव अनुराग जैन के कमान संभालने के बाद ये माना जा रहा है कि सीएम डॉ. मोहन यादव और नए प्रशासनिक मुखिया त्योहार बाद नई प्रशासनिक टीम तैयार करेंगे. जानकारी के मुताबिक, फिलहाल सीएम डॉ. मोहन यादव और और मुख्य सचिव अनुराग जैन ने प्रशासनिक फेरबदल को होल्ड किया हुआ है. चूंकि इस समय दशहरे पर पूरे प्रदेश में होने वाले शस्त्र पूजन की वजह से भी जिला प्रशासन की भूमिका अहम रहेगी. लिहाजा माना जा रहा है कि त्योहार बाद ही अब मध्य प्रदेश में बड़ा बदलाव होगा.
त्योहार बाद दिखेगी नई प्रशासनिक टीम
मध्य प्रदेश में बहुप्रतीक्षित नए मुख्य सचिव ने कमान संभाल ली है. इसके बाद अब ये तय माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश में पूरी प्रशासनिक व्यवस्था भी नए ढंग से होगी. अनुराग जैन के बाद अब पूरे प्रदेश में प्रशासनिक की एक नई टीम खड़ी होगी. फिलहाल त्योहारों की वजह से ये माना जा रहा है कि सीएम डॉ. मोहन यादव और मुख्य सचिव अनुराग जैन ने ये बदलाव स्थगित रखा है. इसी कड़ी में आईपीएस अफसरों की पोस्टिंग भी फिलहाल होल्ड पर है.
स्वच्छ छवि वाले अफसर हैं अनुराग जैन
वरिष्ठ पत्रकार पवन देवलिया कहते हैं, ''देखिए ये तो तय मानिए कि नए मुख्य सचिव आए हैं तो सीएम डॉ. मोहन यादव और नए प्रशानिक मुखिया नए सिरे से टीम तैयार करेंगे. चूंकि अनुराग जैन एक स्वच्छ छवि के अफसर हैं तो जाहिर है वही झलक उनकी टीम में भी दिखाई देगी. असल में अभी दशहरे पर पूरे प्रदेश में शस्त्र पूजा के आयोजन होने हैं इसलिए जिला प्रशासन मुस्तैद रहेगा. यही वजह है कि फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है. संभवत इसीलिए त्योहार बाद तक बदलाव होने की संभावना है.''
⚡ कलेक्टर, एसपी और कर्मचारियों की ट्रांसफर लिस्ट तैयार, मोहन यादव देंगे इस दिन हरी झंड़ी
Location:
Bhopal
👤Posted By: Admin
Views: 175364
Related News
Latest News
- मध्य प्रदेश बीजेपी में भ्रम का भूचाल: इस्तीफों, विरोधों और सोशल मीडिया पर भड़ास के बाद अब सब ठीक का होने का अभिनय
- मुख्यमंत्री का बड़ा विजन: 50 हजार युवाओं को रोजगार, सिंहस्थ-2028 से भारत बनेगा धार्मिक नेतृत्वकर्ता
- मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला: डॉक्टरों पर सख्ती के साथ मिलेगा अतिरिक्त भत्ता
- सबा: एक संवेदनशील ड्रामा फिल्म धैर्य और साहस से भरी कहानी
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव का महेश्वर दौरा: शस्त्र पूजन, विकास कार्यों का लोकार्पण और नई घोषणाएं
- एक पत्रकार की प्रतिमा जिसके लोग होंठों को चूमते हैं, पैरों और जननांगों को छूते हैं, अजीब मान्यता