×

बालोद : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बालोद में मुंद्रा सोलर एवं अडानी न्यू इंडस्ट्री लिमिटेड द्वारा कैंपस का आयोजन 04 अप्रैल को

Place: Bhopal                                                 👤Posted By: Admin                                                         Views: 204810

Bhopal: बालोद, 01 अप्रैल 2025, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बालोद में मुंद्रा सोलर प्रायवेट लिमिटेड एवं अडानी न्यू इंडस्ट्री लिमिटेड द्वारा कैंपस का आयोजन 04 अपै्रल को आयोजित किया गया है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बालोद के प्राचार्य ने बताया कि संस्था में मेराकी वेंचर्स प्रायवेट लिमिटेड द्वारा मुंद्रा सोलर प्रायवेट लिमिटेड एवं अडानी न्यू इंडस्ट्री लिमिटेड द्वारा कैंपस का आयोजन शुक्रवार, 04 अपै्रल 2025 को सुबह 10.30 बजे से किया गया है। जिसमें आईटीआई, डिप्लोमा, बीए, बीकाॅम, बीएससी उत्तीर्ण केवल पुरूष अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 28 वर्ष कैंपस में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि पात्र अभ्यर्थी उक्त दिवस को संपूर्ण दस्तावेजों (मूल प्रति व छायाप्रति एवं पासपोट साईज 02 फोटों, बैंक एकाउंट, आधार कार्ड, वोटर आइ.डी.) के साथ कैंपस में शामिल हो सकते है।
क्रमांक/1080/ठाकुर

Share

Related News

Global News