×

📌 रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से फर्जी विजिलेंस अफसर पकड़ाया, धौंस दिखाकर मंगाया नाश्ता और खाना

Live updates, Breaking News
Location: Bhopal                                                 👤Posted By: Admin                                                                         Views: 169841

Bhopal: भोपाल: राजधानी के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर शनिवार को रेल अधिकारियों और आरपीएफ के जवानों ने एक फर्जी विजिलेंस इंस्पेक्टर को पकड़ा. दरअसल ये युवक सीधे रेलवे स्टेशन में मौजूद मुख्य टिकट निरीक्षण कार्यालय में पहुंचा. यहां पहुंचने पर उसने उपस्थित अधिकारियों से रेलवे में विजिलेंस इंस्पेक्टर होने का दावा करते हुए वीआईपी लॉन्ज देने की मांग की. इसके साथ ही अधिकारियों से नाश्ता और खाना भी मंगाया. अधिकारियों ने उसके संबंध में जानकारी मांगी तो बताया कि उसे ट्रेन संख्या 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस से अहमदाबाद में एक गुप्त अभियान के लिए जाना है.

ऐसे खुली फर्जी विजिलेंस इंस्पेक्टर की पोल
दरअसल मुख्य टिकट निरीक्षक अनिरुद्ध सोनी एवं टिकट निरीक्षक सूर्य प्रकाश शर्मा को उसकी गतिविधियों पर संदेह हुआ. उन्होंने उससे मोबाइल नम्बर मांगा तो कॉन्फ़िडेंशियल टूर का हवाला देकर मोबाइल नंबर देने से मना कर दिया. उन्होंने उसका नाम पूछा, चुपके से उसकी तस्वीर ली और रेलवे बोर्ड सतर्कता विभाग तथा रेलवे केंद्रीय टिकट निरीक्षण टीम से इस व्यक्ति की सत्यता की पुष्टि के लिए संपर्क किया. दोनों जगह से पुष्टि हो गई कि यह व्यक्ति सतर्कता विभाग का हिस्सा नहीं है. जिसके बाद तत्काल मुख्य टिकट निरीक्षक अनिरुद्ध सोनी ने स्टेशन प्रबंधक, रेलवे सुरक्षा बल और वरिष्ठ अधिकारियों को इस मामले की सूचना दी. आरपीएफ सब इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक ब्रजमोहन तिवारी को बुलाकर कड़ी पूछताछ करवाई. जहां उसने अपना अपराध कबूल कर लिया. उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

Related News

Global News