Bhopal: 3 दिसंबर 2020। प्रदेश में अब दुकानें सातों दिन खुली रहेंगी। दुकान स्वामी को सप्ताह में एक दिन दुकान बंद नहीं रखना होगी। यह नया प्रावधान शिवराज सरकार ने श्रम विभाग के अंतर्गत शॉप एण्ड एस्टेबिलिशमेंट एक्ट के तहत कर दिया।
लेकिन इसके बावजूद दुकान स्वामी को अपने कर्मचारी या नौकर को किसी दिन साप्ताहिक अवकाश आवश्यक रुप से देना होगा। पहले कर्मचारी या नौकर को साप्ताहिक अवकाश देने के लिये सप्ताह के किसी एक दिन दुकान बंद रखने का प्रावधान था। ऐसा कोविड-19 संक्रमण के दौरान लॉकडाऊन के कारण दुकानें बंद रहने एवं दुकानदारों को व्यवसायिक घाटा होने की भरपाई हेतु किया गया है।
कारखानों को अब अब दस साल का लायसेंस मिलेगा :
इधर शिवराज सरकार ने कारखाना नियम में संशोधन जारी किया है जिसके तहत अब हर साल कारखानों को अपने लायसेंस का श्रम विभाग से नवीनीकरण नहीं कराना होगा बल्कि वे ऑनलाईन दस या इससे अधिक अवधि के लिये एक बार में ही विहित फीस अदा कर लायसेंस ले सकेंगे। यह नया प्रावधान 1 जनवरी 2021 के बाद पूरे प्रदेश में प्रभावशील होगा।
विभागीय अधिकारी ने बताया कि अब प्रदेश में दुकानें सप्ताह के सभी दिन खुली रह सकेंगी तथा उन्हें सप्ताह में एक दिन दुकान बंद रखने से छूट पन्रदान कर दी गई है। परन्तु किसी एक दिन दुकान कर्मचारी या नौकर का साप्ताहिक अवकाश देना जरुरी होगा। इसके अलावा कारखानों को दस साल का लायसेंस देने का भी प्रावधान लागू किया जा रहा है, पहले हर साल नवीनीकरण कराना होता था।
- डॉ. नवीन जोशी/PNI
अब प्रदेश में दुकानें सातों दिन खुली रह सकेंगी
Location:
Bhopal
👤Posted By: DD
Views: 362
Related News
Latest Posts
Latest Posts
- अवैध रेत उत्खनन के मामलों में रिपोर्ट देने कमेटी का गठन किया
- सरकारी विभागों में टीडीएस जमा न करने वाले अफसरों से वसूला जायेगा अर्थदण्ड
- मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बर्ड फ्लू के प्रति सजग रहने के निर्देश दिये
- नर्मदा को छोड़ अन्य नदियों में मिलेगी मशीनों से रेत उत्खनन की मंजूरी
- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी "अप्रूवल रेटिंग" में दुनिया में नंबर वन
- आदिवासियों पर दर्ज आपराधिक मामले वापस लेने की प्रक्रिया शुरु
- बदले प्रावधान : अब पार्षद पद का चुनाव लडऩा सस्ता किया
- प्रदेश में अब सहकारी संस्थाओं के चुनाव भी होंगे