2 जनवरी 2017, शिवराज सरकार ने राज्य सूचना आयोग में नये सूचना आयुक्तों की नियुक्ति की तैयारी प्रारंभ कर दी है। संभवतया दो नये सूचना आयुक्त नियुक्त हकिये जायेंगे। आगामी 10 जनवरी के बाद इनकी नियुक्ति हो जायेगी।
केंद्र के सूचना का अधिकार कानून के तहत मप्र राज्य सूचना आयोग में इस समय केडी खान मुख्य सूचना आयुक्त तथा आत्मदीप, सुखराज सिंह तथा हीरालाल त्रिवेदी सूचना आयुक्त हैं जोकि वर्ष 2019 में रिटायर होंगे। गोपालकृष्ण दण्डोतिया गत 23 अगस्त 2016 को तथा जयकिशन शर्मा 29 सितम्बर 2016 को सेवानिवृत्त हो चुके हैं। कानून सूचना आयुक्त पद का कार्यकाल पाचं वर्ष अथवा 65 वर्ष की आयु पूर्ण करना होता है।
प्रदेश में सूचना के अधिकार कानून के तहत सूचना प्राप्त करने की जागरुकता आम लोगों में काफी बढ़ गई है तथा इनके त्वरित निराकरण हेतु आयोग में और सूचना आयुक्तों की नियुक्ति आवश्यक समझी जा रही है। इसीलिये राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने सूचना आयुक्तों की नियुक्ति हेतु प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। इसके लिये लोगों से बकायदा आवेदन भी मांग लिये गये हैं। सूचना आयुक्तों को राज्य के मुख्य सचिव के बराबर वेतन एवं भत्ते तथा अन्य सरकारी सुविधायें दी जाती है। आगामी 10 जनवरी तक लोगों से सूचना आयुक्त पद हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
राज्य सूचना आयोग के अवर सचिव पराग करकरे के अनुसार, सूचना का अधिकार कानून में उल्लेख है कि राज्य सरकार जितना उचित समझे उतनी संख्या में राज्य सूचना आयुक्त नियुक्त कर सकती है लेकिन इनकी कुल संख्या दस से ज्यादा नहीं हो सकेगी। दो सूचना आयुक्त रिटायर हो चुके हैं तथा अब नये सूचना आयुक्त नियुक्त किये जायेंगे।
- डा.नवीन जोशी
मध्यप्रदेश में नये सूचना आयुक्त नियुक्त होंगे
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 170366
Related News
Latest News
- एम्स भोपाल में जल्द ही शुरू होंगे हाइब्रिड कार्डियक ऑपरेटिंग रूम्स
- भोपाल गैस त्रासदी: अमेरिकी संसद में न्याय और मुआवजे के लिए नई पहल
- पीएम सूर्य घर योजना में मिलेगी तीन किलोवॉट के सौर संयन्त्र लगाने पर 78 हजार की सब्सिडी
- हिमालय की ऊंचाइयों से भारत की 'क्वांटम छलांग': एक अध्ययन का खुलासा
- NEGD और ISB ने लॉन्च किया 'डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन' प्रशिक्षण प्रोग्राम: सरकारी अधिकारियों को मिलेगा नया डिजिटल पावर
- एस्टीरिया एयरोस्पेस ने सेना को एटी-15 VTOL ड्रोन सौंपे