2 मई 2017, स्वच्छता के लिये बेहतर प्रयास करने वाले देश के 500 शहरों के 'स्वच्छ सर्वेक्षण-2017' में मध्यप्रदेश के आठ शहर को चुना गया है। टॉप 25 की सूची में शामिल ये शहर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, खरगोन, सागर, रीवा तथा पीथमपुर है। नई दिल्ली में 4 मई को इन शहरों के नगर पालिका अध्यक्ष, महापौर नगर निगम को सम्मानित किया जायेगा। केन्द्रीय नगरीय विकास मंत्री वैकंया नायडू इन शहरों को किन श्रेणियों में सम्मानित किया गया है, की घोषणा कार्यक्रम में करेंगें।
नगरीय विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने बताया कि इस वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण जनवरी से मार्च के मध्य किया गया था। देश के 500 ',अमृत शहर', ऐसे शहर जहाँ एक लाख से अधिक आबादी है या पर्यटन महत्व के शहर हो, का स्वच्छता सर्वे कराया गया था। इसमें मध्यप्रदेश के 34 शहर शामिल किए गए थे। श्रीमती सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार 'हमारा शहर नं.1' मुहिम चलायी गयी। कार्यशाला आयोजित कर संचालनालय स्तर पर मॉनिटरिंग के लिए अधिकारी नियुक्त किया गया। लोगों को विज्ञापनों, लघु फिल्मों के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इन सम्मलित प्रयासों से पहले 25 टॉप शहरों की सूची में मध्यप्रदेश के 8 शहर को विभिन्न श्रेणी में शामिल कर सम्मानित किया जायेगा।
मंत्री श्रीमती माया सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश में अब तक 136 शहर खुले में शौच से पूर्णत: मुक्त हो गए हैं। दो माह में शेष 209 शहर भी खुले में शौच से मुक्त हो जाएंगे। स्वच्छ भारत मिशन में वर्ष 2017-18 में 600 करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है। मिशन में प्रदेश के सभी नगरीय निकायों को 26 क्लस्टर में बाँटकर पी.पी.पी. आधारित एकीकृत सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट योजना का क्रियान्वयन शुरू किया गया है।

मध्यप्रदेश के आठ शहर टॉप 25 में शामिल
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 17635
Related News
Latest News
- आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट और रिलायंस फाउंडेशन ने शूटिंग प्रोग्राम को मजबूत करने के लिए हाथ मिलाया
- यात्रियों में लोकप्रिय हो रहा है यूटीएस आँन मोबाइल ऐप
- ला नीना प्रभाव से बढ़ेगी ठंड, हृदय रोगियों के लिए सावधानी जरूरी — डॉ. स्वप्निल गर्दे
- 'आजादी का मूल मंत्र था वंदे मातरम..,' सीएम डॉ. मोहन ने बताया राष्ट्रीय गीत का महत्व, पूरा प्रदेश रंगा देशभक्ति के रंग में
- कचरे से सोना: वैज्ञानिकों ने खोजा चमत्कारी बैक्टीरिया
- लहसुन के घरेलू नुस्खे: immunity से लेकर heart health तक फायदे














