Bhopal: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्वसंध्या पर राष्ट्र के नाम अपने सम्बोधन में जम्मू-कश्मीर में लोकतांत्रिक प्रक्रिया, नए संसद भवन और केंद्र सरकार की योजनाओं का ज़िक्र किया.
अफ़गानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी ने कहा है कि अफ़गान लोगों पर ?युद्ध नहीं थोपे जाने? देंगे. उन्होंने पद छोड़ने या इस्तीफ़ा देने का कोई ज़िक्र नहीं किया.
तालिबानी लड़ाकों ने अफ़ग़ानिस्तान की 17 प्रांतीय राजधानियों पर कब्जा किया. काबुल से महज 40 किलोमीटर दूर.
भारत में 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के तौर पर याद किया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने किया ऐलान.
नेटो ने तालिबान के बलपूर्वक सत्ता हथियाने पर उसे मान्यता नहीं देने का एलान किया
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों, ख़ासकर महिला खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर बधाई.
कोरोना महामारी की मुश्किलें, कोरोना योद्धाओं को नमन और केंद्र सरकार की योजनाओं का उल्लेख.
जम्मू-कश्मीर में ?नव जागरण?. युवाओं से लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा बनने की अपील.
भारतीय लोकतंत्र और संसदीय प्रणाली का गर्व का विषय. नए संसद भवन के निर्माण का ज़िक्र.
भारत ने पैरिस जलवायु समझौते पालन किया. गगनयान मिशन का विशेष महत्व.
देश के लिए जान गँवाने को तैयार रहने वाले सशस्त्र सुरक्षाबलों को नमन.
सभी भारतीयों और प्रवासी भारतीयों की प्रशंसा. सशक्त, समृद्ध और शांतिपूर्ण भारत की परिकल्पना.
टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात
देश के नाम अपने संबोधन से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने और बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रपति भवन में ?हाई टी? के लिए आमंत्रित किया था.
उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित किया और कहा कि उन पर देश को गर्व है.
इस मौके पर टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा, सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू और ब्रॉन्ज़ मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु समेत हॉकी की पुरुष और महिला टीम के खिलाड़ी शामिल थे.
समारोह में भारत की स्टार बॉक्सर मैरी कॉम ने भी शिरकत की.
राष्ट्रपति ने देश के नाम अपने संबोधन में सेंट्रल विस्टा रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट नए संसद भव के निर्माण का भी ज़िक्र किया.
उन्होंने कहा, ?हमारा लोकतन्त्र संसदीय प्रणाली पर आधारित है, अतः संसद हमारे लोकतन्त्र का मंदिर है. स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर इस नए भवन के उदघाटन को विश्व के सबसे बड़े लोकतन्त्र की विकास यात्रा में एक ऐतिहासिक प्रस्थान बिन्दु माना जाएगा.?
राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, ?हमारा लोकतन्त्र संसदीय प्रणाली पर आधारित है. अतः संसद हमारे लोकतन्त्र का मंदिर है.यह सभी देशवासियों के लिए बहुत गर्व की बात है कि हमारे लोकतंत्र का यह मंदिर निकट भविष्य में ही एक नए भवन में स्थापित होने जा रहा है.?
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश के नाम अपने संबोधन में कहा कि अब जम्मू-कश्मीर में ?नव-जागरण? दिखाई दे रहा है.
उन्होंने कहा, ?सरकार ने लोकतंत्र और कानून के शासन में विश्वास रखने वाले सभी पक्षों के साथ परामर्श की प्रक्रिया शुरू कर दी है.''
राष्ट्रपति ने कहा, ''मैं जम्मू-कश्मीर के निवासियों, विशेषकर युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने और लोकतांत्रिक संस्थाओं के माध्यम से अपनी आकांक्षाओं को साकार करने के लिए सक्रिय होने का आग्रह करता हूँ.?
जम्मू-कश्मीर में 'नव जागरण' और नया संसद भवन, राष्ट्रपति के संबोधन की बड़ी बातें
Location:
Bhopal
👤Posted By: DD
Views: 1438
Related News
Latest Posts
Latest Posts
- शरीर के लिए नुकसानदायक होते हैं ज्यादा व्यायाम, डाक्टरी सलाह जरूर ले
- भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थ-व्यवस्था बनाने में म.प्र. देगा 550 बिलियन डॉलर का योगदान
- गूगल फोन में ढूंढ निकाली 49 गलतियां, इनाम में मिले कोरोडों रुपये
- माधव नेशनल पार्क को टाईगर रिजर्व बनाने की तैयारी
- 5जी टेक्नोलॉजी के अखाड़े में भारत के दो सबसे दौलतमंद कारोबारी
- ताईवान पर चीन शेर था, मगर कागजी !!
- Indian EV Brand EVeium launches Experience Hub in Bengaluru
- मध्य प्रदेश में बांस के परिवहन की दरें कम हुईं