×

तकनीकी युद्ध: भारत ने आत्मघाती ड्रोन से पाकिस्तान की रडार प्रणाली को कैसे किया बरबाद

News from Bhopal, Madhya Pradesh News, Heritage, Culture, Farmers, Community News, Awareness, Charity, Climate change, Welfare, NGO, Startup, Economy, Finance, Business summit, Investments, News photo, Breaking news, Exclusive image, Latest update, Coverage, Event highlight, Politics, Election, Politician, Campaign, Government, prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद, समाचार, हिन्दी समाचार, फोटो समाचार, फोटो
Place: नई दिल्ली                                                👤By: prativad                                                                Views: 256

👉 ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने सटीक तकनीकी रणनीति से पाकिस्तान के HQ-9 एयर डिफेंस और रडार नेटवर्क को किया ध्वस्त; लाहौर-रावलपिंडी में भारत की गूंज

8 मई 2025। भारत द्वारा चलाया जा रहा ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है। यह कोई सीमित कार्रवाई नहीं, बल्कि एक लंबी और रणनीतिक सैन्य मुहिम है, जिसका लक्ष्य आतंकवाद के सुरक्षित ठिकानों को नेस्तनाबूद करना है। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के भीतर नौ प्रमुख आतंकवादी अड्डों को निशाना बनाया गया।

हालांकि पहले यह माना जा रहा था कि यह ऑपरेशन एक ही रात में समाप्त हो गया, लेकिन रक्षा मंत्री द्वारा बाद में दिए गए बयान में साफ कहा गया कि "यह अभी जारी है (To Be Continued)".

🔥 पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई और भारत की सधी हुई प्रतिक्रिया
भारत ने केवल आतंकियों को निशाना बनाया था, लेकिन पाकिस्तान ने बदले में भारतीय सेना के 15 सैन्य ठिकानों को टारगेट कर दिया — जो युद्ध की सीधी कार्यवाही के दायरे में आता है। इन हमलों में ड्रोन, रॉकेट, और मिसाइलों का प्रयोग हुआ, लेकिन भारत ने अपनी आधुनिक रक्षा प्रणाली, खासकर S-400 ट्रायम्फ द्वारा सभी हमलों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया।

पाकिस्तान ने बीकानेर, भटिंडा और चंडीगढ़ जैसे शहरों तक मिसाइलें भेजने की कोशिश की, लेकिन भारतीय एंटी-मिसाइल सिस्टम ने उन्हें रास्ते में ही नष्ट कर दिया।

🛰️ तकनीकी युद्ध: भारत के आत्मघाती ड्रोन और पाकिस्तान की रडार प्रणाली का पतन
भारत ने इस ऑपरेशन में जो असली चाल चली, वह थी AI-युक्त सुसाइड ड्रोन (Suicide Drones) का उपयोग। इन ड्रोनों का उद्देश्य सिर्फ हमला करना नहीं था, बल्कि वे एक बेहद संवेदनशील इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस मिशन पर भेजे गए थे।

👉 ड्रोन मिशन की मुख्य उपलब्धियां:
इन सुसाइड ड्रोनों ने पाकिस्तान की सभी प्रमुख रडार लोकेशनों का पता लगाया।
हर रडार सिस्टम की फ्रीक्वेंसी, एक्टिवेशन टाइम, और कवरेज एरिया जैसी सूचनाएं भारतीय सेना को रियल-टाइम में भेजीं।
सूचना भेजने के तुरंत बाद ये सभी ड्रोन स्वतः नष्ट (self-destruct) हो गए ताकि उनकी तकनीक दुश्मन के हाथ न लगे।
इस डेटा के आधार पर भारत ने लाहौर और रावलपिंडी में HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम को ध्वस्त कर दिया — यह वही सिस्टम है जिसे पाकिस्तान ने चीन से आयात किया था और जिसे वे भारत के S-400 के समकक्ष मानते थे।

🛡️ रणनीतिक बढ़त और वैश्विक संदेश
भारत ने एक बार फिर दिखा दिया कि वह केवल रक्षात्मक नहीं, बल्कि आधुनिक तकनीक से लैस एक आक्रामक-संयमित शक्ति है।

भारत की ओर से साफ कहा गया: “हमने आतंकियों को मारा, सेना को नहीं। लेकिन अब पाकिस्तान ने सेना को टारगेट किया है, तो जवाब भी सेना स्तर पर ही मिलेगा।”

भारतीय ऑपरेशन ने दुनिया को यह संदेश दिया है कि आतंकवाद को पनाह देने वाले देश को अब छिपने की जगह नहीं मिलेगी, चाहे वह किसी भी शहर में हो।

Related News

Latest News

Global News