
11 जुलाई 2025| अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल के बयानों और फैसलों से एक बार फिर वैश्विक राजनीति में हलचल मचा दी है। ट्रंप ने ब्राजील के उत्पादों पर 50% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जिसका तर्क "समान व्यापार अवसर" बताया गया है, लेकिन कई विश्लेषकों का मानना है कि यह निर्णय उनके पुराने मित्र ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो से जुड़ी व्यक्तिगत सहानुभूति से प्रेरित है।
बोल्सोनारो पर वर्तमान राष्ट्रपति चुनाव को पलटने और उनकी हत्या की साजिश रचने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। ट्रंप ने पहले भी इन आरोपों को "कानूनी चुड़ैल शिकार" करार दिया था।
रूस पर ट्रंप की संभावित घोषणा
सूत्रों के अनुसार, ट्रंप सोमवार को रूस को लेकर एक महत्वपूर्ण घोषणा करने वाले हैं। अटकलें हैं कि यह घोषणा प्रतिबंध, यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति या किसी नई शांति योजना से जुड़ी हो सकती है। ट्रंप की पूर्व में व्लादिमीर पुतिन के साथ करीबी रिश्तों को देखते हुए यह कदम अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
यूरोप को अमेरिकी हथियारों की नई खेप
ट्रंप के बयान से यह भी स्पष्ट हुआ कि अमेरिका ने यूरोपीय सहयोगियों को पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम और हिमर्स रॉकेट सिस्टम की आपूर्ति शुरू कर दी है। ट्रंप के अनुसार, यह "स्टॉक रिफ्रेश" प्रक्रिया का हिस्सा है, जिसमें पुराने स्टॉक यूक्रेन को भेजे जाएंगे। इससे यह संकेत भी मिलते हैं कि ट्रंप यूक्रेन को हथियार देने के साथ-साथ रूस के साथ रिश्तों को संतुलित रखने की रणनीति पर काम कर रहे हैं।
गाजा युद्धविराम में ट्रंप की 'गारंटी'
गाजा संघर्ष को लेकर भी ट्रंप ने एक नई भूमिका निभाई है। इज़रायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू बिना किसी युद्धविराम समझौते के वाशिंगटन से लौट चुके हैं, जबकि ट्रंप पहले ही दावा कर चुके थे कि समझौता करीब है। हालांकि गाजा में फिलहाल एक अस्थायी युद्धविराम जारी है, लेकिन दीर्घकालिक शांति अभी भी चुनौती बनी हुई है।
इस बीच खबर है कि ट्रंप ने हमास को मध्यस्थों के ज़रिए संदेश दिया है कि वे 60 दिनों से अधिक समय के युद्धविराम की व्यक्तिगत गारंटी देंगे। हालांकि, इस गारंटी पर संदेह जताया गया है कि हमास ट्रंप पर भरोसा क्यों करेगा। विश्लेषकों का कहना है कि यह ट्रंप की युद्ध खत्म करने की निजी इच्छा पर आधारित है, न कि उनके प्रति किसी राजनीतिक भरोसे पर।