
7 जुलाई 2025। टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने अमेरिकी राजनीति में बड़ा दांव खेलते हुए अपनी नई “अमेरिका पार्टी” की घोषणा की है। मस्क का कहना है कि यह पार्टी रिपब्लिकन और डेमोक्रेट – दोनों पारंपरिक दलों की “यूनिपार्टी” व्यवस्था को तोड़ने के उद्देश्य से गठित की जा रही है।
उन्होंने साफ किया कि पार्टी का मुख्य फोकस अमेरिकी कांग्रेस पर होगा, विशेष रूप से 2026 के मध्यावधि चुनावों में, जहां सीनेट की 33 और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स की सभी 435 सीटें दांव पर होंगी। मस्क ने कहा, "हम राष्ट्रपति पद के लिए किसी उम्मीदवार का समर्थन कर सकते हैं, लेकिन अगले 12 महीनों के लिए हमारा ध्यान केवल सदन और सीनेट पर रहेगा।"
उन्होंने अपनी रणनीति की तुलना ऐतिहासिक युद्ध रणनीति से करते हुए कहा, "हम इस एकदलीय व्यवस्था को उसी तरह तोड़ेंगे, जैसे एपामिनोंडास ने स्पार्टन सेना की अजेयता को लेक्ट्रा की लड़ाई में चुनौती दी थी – अत्यधिक केंद्रित बल के माध्यम से।"
मस्क ने दोनों दलों पर देश के संसाधनों के कुप्रबंधन और मतदाताओं की स्वतंत्रता को कुचलने का आरोप लगाया है। साथ ही, उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की आर्थिक नीतियों पर भी निशाना साधा। मस्क ने ट्रम्प द्वारा बनाई गई DOGE (Department of Government Efficiency) संस्था पर तंज कसते हुए लिखा, “अगर आप 5 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज बढ़ा रहे हैं, तो @DOGE की क्या उपयोगिता थी?”
ट्रम्प ने भी मस्क पर पलटवार किया। ट्रुथ सोशल पर पोस्ट में उन्होंने मस्क को "ट्रेन मलबा" करार देते हुए कहा कि उनका व्यवहार "अराजकता और अस्थिरता" को बढ़ावा देता है। ट्रम्प ने लिखा, “मुझे एलन मस्क को पूरी तरह से ‘पटरी से उतरते हुए’ देख कर दुख हुआ है। वह एक तीसरी पार्टी शुरू करना चाहते हैं, लेकिन अमेरिका की राजनीतिक व्यवस्था उनके अनुकूल नहीं है।”
गौरतलब है कि मस्क ने पिछले साल ट्रम्प का समर्थन किया था, लेकिन अब उन्होंने DOGE से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने “बिग ब्यूटीफुल बिल” के तहत सरकार के भारी खर्च, सामाजिक कार्यक्रमों में कटौती और संघीय कर्ज सीमा बढ़ाने जैसे कदमों पर नाराजगी जताई है, जिसे 4 जुलाई को कानून में तब्दील किया गया।
मस्क की इस राजनीतिक पहल को अमेरिकी राजनीति में संभावित बदलाव की शुरुआत माना जा रहा है। अब देखना होगा कि उनकी “अमेरिका पार्टी” दो दशकों पुरानी राजनीतिक ध्रुवीकरण को तोड़ने में कितनी सफल होती है।