×

🔪 इंदौर में गणेश पर्व के भंडारे में चले चाकू, एक छात्र की मौत, दूसरा गंभीर

Live updates, Breaking News
Location: Bhopal                                                 👤Posted By: Admin                                                                         Views: 170896

Bhopal: इंदौर। हीरानगर थाना क्षेत्र के गोरी नगर में रहने वाले अभिजीत अपने साथी सौरभ के साथ गणेश पर्व पर आयोजित भंडारे में खाना खाने के लिए गया. इसी दौरान क्षेत्र के ही 8 युवकों से विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर युवकों ने दोनों छात्रों पर हमला कर दिया. इस दौरान हमलावरों ने चाकू से दनादन वार किए. अभिजीत के सीने व अन्य जगहों पर चाकू मारे गए. बीचबचाव करने वाले सौरभ पर भी चाकू से हमला किया गया.

पुलिस ने भेजा अस्पताल, साथी छात्र की हालत गंभीर
इलाज के दौरान अभिजीत की मौत हो गई तो वहीं सौरभ की हालत स्थिर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि अभिजीत मूल रूप से गुना का रहने वाला था. वह इंदौर में अपने मामा के साथ रहकर पढ़ाई कर रहा था. रविवार रात वह अपने एक मित्र के भंडारे में शामिल होने के लिए आया था. जैसे ही विवाद बढ़ा तो लोगों ने रोकने का प्रयास किया लेकिन जब चाकू चलने लगे तो भगदड़ मच गई. किसी व्यक्ति ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायल छात्रों को अस्पताल भेजा. लेकिन इलाज के दौरान एक छात्र की मौत हो गई.

Related News

Global News