
Bhopal: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद के लिए रार छिड़ गई है. बीजेपी नेतृत्व को मनाने के लिए कई बड़े नेताओं के दिल्ली दौरे जारी हैं.
मध्य प्रदेश को नंबर- 1 बनाना हमारा लक्ष्य- प्रह्लाद पटेल
मध्य प्रदेश के नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि आज मैंने विधानसभा में अपने विधायक के तौर पर जो कागजी कार्यवाही करनी चाहिए वो मैंने की है. मेरा मानना है कि सदन विधानसभा हो या लोकसभा उसकी गरिमा, लक्ष्य और उसका संकल्प एक है और वो संकल्प देश और समाज की सेवा करना है. मध्य प्रदेश को देश का नंबर वन राज्य बनाना हम सभी का लक्ष्य है. हमें एक बात को जरूर ध्यान में रखना चाहिए कि हमारी मर्यादाएं और परंपराएं ये लोकतंत्र की बड़ी ताकत है.
पर्यवेक्षक होंगे तीनों राज्यों के लिए रवाना, कल शाम तक साफ हो जाएंगे मुख्यमंत्रियों के नाम
भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के लिए पर्यवेक्षकों के नाम का ऐलान कर दिया है. तीनों राज्यों के पर्यवेक्षक सुबह अपने-अपने राज्यों में पहुंच जाएंगे. वहां कल ही यानी शनिवार को विधायक दल की बैठक होगी और शाम तक तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के नाम का भी ऐलान हो सकता है.