
Location:
Bhopal
👤Posted By: DD
Views: 20561
Bhopal: 10 नवम्बर 2017। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरू तेगबहादुर काम्पलेक्स में रानी लक्ष्मी बाई की सहयोगी झलकारी बाई की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर राज्यपाल ओम प्रकाश कोहली, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रथम महिला श्रीमती सविता कोविंद, नगरीय विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह एवं नगर निगम महापौर आलोक शर्मा, श्रीमती साधना सिंह चौहान अन्य जन-प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि झलकारी बाई का जन्म गरीब कोरी परिवार में हुआ। वह साधारण सैनिक की तरह रानी लक्ष्मी बाई की सेना में शामिल हुई थीं। बाद में वह रानी लक्ष्मी बाई की विशेष सलाहकार बनीं। झलकारी बाई रानी लक्ष्मी बाई के महत्वपूर्ण निर्णयों में भागीदार होने के साथ स्वतंत्र्य समर में भी उनकी सहयोगी बनकर शहादत को प्राप्त हुईं।