
1 मई 2025। भोपाल में बलात्कार और ब्लैकमेल रैकेट की जांच में पुलिस ने मुख्य आरोपी साहिल खान को पन्ना से गिरफ्तार किया है। उसके मोबाइल फोन से कई लड़कियों के अश्लील वीडियो बरामद हुए हैं, जिससे इस संगठित अपराध के गहराई तक फैले होने के संकेत मिले हैं।
पुलिस के अनुसार, साहिल अशोका गार्डन क्षेत्र में एक डांस क्लास संचालित करता था। इसी के जरिये वह लड़कियों को अपने जाल में फंसाता था। उसने कई युवतियों के साथ बलात्कार कर उनके वीडियो बनाए और उन्हें धमकाकर ब्लैकमेल किया। इसके बाद कुछ पीड़िताओं को पैसों के बदले अन्य लोगों के पास भेजा गया, हालांकि इन लड़कियों को इसका अंदाजा नहीं था कि उनका शोषण किया जा रहा है।
साहिल का सहयोगी फरहान भी इस रैकेट में सक्रिय था। दोनों आरोपी एक-दूसरे के साथ आपत्तिजनक वीडियो साझा करते थे। पुलिस को संदेह है कि साहिल ने फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाकर धर्म छिपाते हुए अन्य समुदाय की लड़कियों को भी फंसाया।
अब पुलिस उन सभी लोगों की पहचान कर रही है, जिन्हें साहिल ने पीड़िताओं की तस्करी कर सौंपा था।
पांचवीं एफआईआर दर्ज, जांच का दायरा बढ़ा
इस मामले में बाग सेवनिया थाने में फरहान और अली के खिलाफ पांचवीं एफआईआर दर्ज की गई है, जिसे आगे अशोका गार्डन थाने स्थानांतरित किया जाएगा। यह एफआईआर उस पीड़िता की शिकायत पर दर्ज की गई, जो फरहान और अली के मोबाइल में मिले एक वीडियो में नजर आई थी।
इसी केस से जुड़ी एक पुरानी एफआईआर की जांच के लिए पुलिस टीम को इंदौर भी भेजा गया था, जहां फरहान ने एक पीड़िता के किराए के कमरे में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म कर वीडियो बनाया था।