
8 मई 2025। एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह संस्थान में शैक्षणिक श्रेष्ठता और ज्ञान के आदान-प्रदान को एक प्रेरक परंपरा के रूप में विकसित कर रहे हैं। उनकी प्रेरणा से संकाय सदस्य और छात्र निरंतर उत्कृष्टता की नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं। हाल ही में, एम्स भोपाल के एडिशनल प्रोफेसर और पीडियाट्रिक हीमैटोलॉजिस्ट-ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. नरेंद्र चौधरी को वर्ष 2024-25 के लिए पीडियाट्रिक ऑन्कोलॉजी ईस्ट एंड मेडिटेरेनियन (POEM) समूह द्वारा भारत का एम्बेसडर नियुक्त किया गया है। उन्हें अम्मान (जॉर्डन) में आयोजित POEM के चौथे वैज्ञानिक सम्मेलन के दौरान सम्मानित किया गया। POEM समूह, पूर्वी भूमध्यसागर और दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के 28 देशों में कार्यरत डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्यकर्मियों का एक नेटवर्क है, जो कैंसर से पीड़ित बच्चों को केवल चिकित्सा ही नहीं, बल्कि सामाजिक, मानसिक और आर्थिक सहायता भी प्रदान करता है। इस सम्मेलन में भारत से 10 से अधिक पीडियाट्रिक ऑन्कोलॉजिस्ट और नर्सों ने भाग लिया, जिससे भारत की इस क्षेत्र में सक्रिय भागीदारी स्पष्ट हुई। डॉ. नरेंद्र चौधरी के कार्य की POEM के अध्यक्ष डॉ. गेवॉर्ग तमाम्यन और POEM की मेम्बरशिप कमेटी के चेयर डॉ. खालिद ग़ानिम ने विशेष सराहना की। उनकी नियुक्ति से भारत को इस क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिली है और यह एम्स भोपाल के कैंसर देखभाल प्रयासों की गुणवत्ता का प्रमाण है।
इस अवसर पर प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने डॉ. चौधरी को बधाई देते हुए कहा, "यह सम्मान केवल डॉ. नरेंद्र चौधरी की व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि एम्स भोपाल के लिए गर्व का विषय है। यह हमें बच्चों के कैंसर इलाज में विश्व स्तरीय सेवा प्रदान करने की दिशा में और सशक्त करता है। इस प्रकार की वैश्विक साझेदारियां हमें दूरस्थ क्षेत्रों में भी समर्पित और समग्र स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में सक्षम बनाएंगी।" पीडियाट्रिक विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) शिखा मलिक ने भी डॉ. चौधरी को इस उपलब्धि पर बधाई दी और उन्हें बच्चों के स्वास्थ्य के लिए इसी समर्पण के साथ कार्य करते रहने हेतु प्रेरित किया। यह उपलब्धि भारत में बच्चों के कैंसर इलाज के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय शोध, अनुभव साझा करने और क्षमतावृद्धि के नए रास्ते खोलेगी, जिससे आम नागरिकों को उन्नत, सुलभ और समग्र देखभाल सेवाएं मिल सकेंगी।