05 फरवरी 2023। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश लवानिया ने बताया कि विशेष प्रयासों से मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 में मतदाताओं की संख्या में 51 हजार 466 की वृद्धि हुई है। उन्होंने ने बताया कि अब जिले में कुल मतदाता 20 लाख एक हजार 510 हो गए हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया का कार्य जारी रहेगा। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के परिपेक्ष्य में कलेक्ट्रेट सभागृह में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अविनाश लवानिया की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ जिले की स्टेंडिंग कमेटी की बैठक गुरूवार को संपन्न हुई।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय श्रीवास्तव ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के समाप्त होने के उपरांत फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया गया है। उन्होंने बताया कि 19 दिसंबर 2022 तक प्राप्त आवेदनों का निराकरण करते हुए मतदाता सूची में नाम सम्मिलित किए गए है। उन्होंने बताया कि संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के दौरान कुल 51 हजार 466 मतदाताओं के नाम जोड़े गए जिसमें पुरूष मतदाता 24 हजार 319 और महिला मतदाता 27 हजार 136 शामिल किए गए। उन्होंने बताया कि प्रारूप प्रकाशन के समय जेंडर रेसो 922 था जो बढ़कर 926 हो गया है। इसी प्रकार भोपाल जिले का इपिक रेसो 63 था जो बढ़कर 66.13 प्रतिशत हो चुका है।
भोपाल जिले मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन
Place:
Bhopal 👤By: prativad Views: 925
Related News
Latest News
- ⚓ रूस ने भारतीय नौसेना को सौंपा नया स्टील्थ फ्रिगेट 'तमाल', रक्षा साझेदारी को मिली नई मजबूती
- F-35B स्टील्थ फाइटर की केरल में मौजूदगी पर बड़ा खुलासा: क्या है अमेरिका-यूके की असली कहानी?
- मोहन यादव की रणनीतिक जीत: हेमंत खंडेलवाल निर्विरोध अध्यक्ष, गुटबाज़ों को तगड़ा झटका
- चीन में कैश का संकट: मोबाइल पेमेंट ने नोट और सिक्कों को किया विलुप्त – ‘ले मोंडे’ रिपोर्ट
- मोहन-हेमंत की जोड़ी का 'डबल इंजन' तैयार: सत्ता-संगठन में दिखेगा नया तालमेल
- महिला सर्जरी में तकनीकी क्रांति: हर हेल्थ हॉस्पिटल में भारत का पहला स्वदेशी सर्जिकल टेली-रोबोटिक सिस्टम 'SSI मंत्रा' का लोकार्पण
Latest Posts

