
19 अगस्त 2025। हाई-प्रोफाइल एमडी ड्रग्स रैकेट की जाँच हर दिन चौंकाने वाले खुलासे कर रही है। मुख्य आरोपी शाहवर उर्फ शाहवर मछली सिर्फ नशीले पदार्थों का किंगपिन नहीं था—बल्कि उसने दुबई की रियल एस्टेट में अरबों का साम्राज्य खड़ा कर लिया था।
◼️ मोबाइल से खुला राज
सीबीआई और क्राइम ब्रांच को जब्त मोबाइल फोन से डिजिटल सबूत मिले हैं।
इनसे खुलासा हुआ कि करीब ₹100 करोड़ के विदेशी लेन-देन भारत, दुबई और मलेशिया के बीच हुए।
यह रकम हवाला नेटवर्क और ड्रग्स की मनी-चेन से जुड़ी बताई जा रही है।
◼️ हवाला–हनीट्रैप का गंदा खेल
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शाहवर और उसका भतीजा यासीन मछली न सिर्फ ड्रग्स बेचते थे, बल्कि हवाला चैनल भी चलाते थे।
महिलाओं को हनीट्रैप के लिए इस्तेमाल किया जाता था।
व्यापारियों और रसूख़दारों को फंसाकर मोटी रकम वसूली जाती और वही पैसा विदेश भेजा जाता था।
◼️ लग्जरी लाइफस्टाइल से लेकर विदेशी खाता तक
छापों के दौरान शाहवर की करोड़ों की नकदी, आलीशान गाड़ियाँ और जमीन के कागज़ जब्त हुए हैं।
नई जानकारियों के बाद एजेंसियाँ अब अंतरराष्ट्रीय मदद लेने की तैयारी कर रही हैं।
संभव है कि जल्द ही इंटरपोल और दुबई पुलिस से औपचारिक संपर्क किया जाए।
◼️ 14 गिरफ्तारियाँ, नेटवर्क देशभर में फैला
क्राइम ब्रांच के एडिशनल DCP शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया—
"अब तक 14 से ज्यादा गिरफ्तारी हो चुकी हैं। शाहवर का नेटवर्क भोपाल–इंदौर से लेकर मुंबई और दिल्ली तक फैला था।"
भारत से विदेश तक फैली इस MD ड्रग्स सप्लाई चेन ने कानून-व्यवस्था को हिला दिया है।