14 फरवरी 2019। विभिन्न बिमारियों एवं लाइफ स्टाइल तथा प्रोफेशनल कारणों से शरीर के विभिन्न हिस्सों में होने वाले दर्द का निवारण अब बहुत कम तकलीफ देय प्रकियार्ओं के द्वारा संभव है। इस दिशा में आ रही विश्वस्तरीय नवीन तकनीकों के बारे में चर्चा हेतु कोलार रोड स्थित जे. के. हॉस्पिटल में १४ फरबरी को एक दिवसीय दर्द निवारण की मिनिमली इनवेसिव तकनीक विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार को कनाडा से आये एक्सपर्ट डॉ. कुलवीर सिंह बिलींग तथा स्थानीय विशेषज्ञ डॉ. रूपेश जैन ने सम्बोधित किया। आज आयोजित सेमीनार में डॉ. रूपेश ने बताया कि इस सेमीनार में ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया बीमारी पर विशेष रूप से चर्चा हुई ।डॉ. जैन ने यह भी बताया कि दर्द निवारण की मिनिमली इनवेसिव तकनीक से दर्द का इलाज अब भोपाल में भी संभव है इस बीमारी में रोगी को करंट लगने जैसा दर्द होता है जो कि दिमाग की पाँचवे नम्बर की नर्व जिसे ट्राइजेमिनल नर्व कहा जाता है के ऊपर दबाब पड़ने के कारण होता है। इस बीमारी का इलाज इसकी अवस्था के अनुसार दवाओं,रेडिओ फ्रीक्वेंसी अबलेशन अथवा सर्जरी द्वारा होता है। उन्होंने आगे बताया कि ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया के अतिरिक्त इस सेमिनार में कमर दर्द,घुटने का दर्द तथा सियाटिका के बारे में भी चर्चा होगी। इस सेमिनार में ट्राइजेमिनल तकनीक से ठीक हुए दो रोगियों से मुलाकात भी करायी गई।
कनाडा से आए डॉ.कुलवीर सिंह ने की दर्द निवारण की आधुनिक तकनीक पर परिचर्चा
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 2201
Related News
Latest News
- डेमी मूर का मानना है कि "बुजुर्ग होना और उम्र बढ़ना एक जैसी बातें नहीं हैं"
- बॉलीवुड में वापसी कर रहे पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान ने वसूली इतनी मोटी फीस, 'अबीर गुलाल' विवादों में घिरी
- राष्ट्रीय सुरक्षा पर केंद्र सरकार की सख्ती: मीडिया को डिफेंस ऑपरेशन और सेना मूवमेंट की रिपोर्टिंग में संयम बरतने के निर्देश
- ईवी पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: केंद्र से चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और नीतियों पर स्थिति रिपोर्ट मांगी
- क्या Yahoo खरीदेगा Google Chrome? अमेरिकी अदालत के फैसले पर टिकी है डील!
- MP Tech Growth Conclave 2025: तकनीकी भारत की राह पर मध्य प्रदेश, निवेश नीतियों का नया अध्याय
Latest Posts

