14 फरवरी 2019। विभिन्न बिमारियों एवं लाइफ स्टाइल तथा प्रोफेशनल कारणों से शरीर के विभिन्न हिस्सों में होने वाले दर्द का निवारण अब बहुत कम तकलीफ देय प्रकियार्ओं के द्वारा संभव है। इस दिशा में आ रही विश्वस्तरीय नवीन तकनीकों के बारे में चर्चा हेतु कोलार रोड स्थित जे. के. हॉस्पिटल में १४ फरबरी को एक दिवसीय दर्द निवारण की मिनिमली इनवेसिव तकनीक विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार को कनाडा से आये एक्सपर्ट डॉ. कुलवीर सिंह बिलींग तथा स्थानीय विशेषज्ञ डॉ. रूपेश जैन ने सम्बोधित किया। आज आयोजित सेमीनार में डॉ. रूपेश ने बताया कि इस सेमीनार में ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया बीमारी पर विशेष रूप से चर्चा हुई ।डॉ. जैन ने यह भी बताया कि दर्द निवारण की मिनिमली इनवेसिव तकनीक से दर्द का इलाज अब भोपाल में भी संभव है इस बीमारी में रोगी को करंट लगने जैसा दर्द होता है जो कि दिमाग की पाँचवे नम्बर की नर्व जिसे ट्राइजेमिनल नर्व कहा जाता है के ऊपर दबाब पड़ने के कारण होता है। इस बीमारी का इलाज इसकी अवस्था के अनुसार दवाओं,रेडिओ फ्रीक्वेंसी अबलेशन अथवा सर्जरी द्वारा होता है। उन्होंने आगे बताया कि ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया के अतिरिक्त इस सेमिनार में कमर दर्द,घुटने का दर्द तथा सियाटिका के बारे में भी चर्चा होगी। इस सेमिनार में ट्राइजेमिनल तकनीक से ठीक हुए दो रोगियों से मुलाकात भी करायी गई।
कनाडा से आए डॉ.कुलवीर सिंह ने की दर्द निवारण की आधुनिक तकनीक पर परिचर्चा
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 2314
Related News
Latest News
- सोशल मीडिया की वजह से अमेरिका 'यौन मंदी' की चपेट में - सर्वेक्षण
- चीन ने अमेरिकी चिप कंपनियों पर जाँच शुरू की, वार्ता से पहले बढ़ा तनाव
- भारतीय मूल के व्यक्ति की हत्या पर ट्रंप का कड़ा रुख, आरोपी पर प्रथम श्रेणी हत्या का मुकदमा चलेगा
- सिंहस्थ : 2028 के विकास कार्यों के लिए सभी का मिल रहा है समर्थन: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- ऑपरेशन FAST: 18–45 वर्ष के ग्रामीण वयस्क बने साइबर ठगों का आसान शिकार
- भगवान श्रीकृष्ण की लीला स्थलों पर हम बना रहे हैं श्रीकृष्ण पाथेय तीर्थ : मुख्यमंत्री डॉ. यादव