भोपाल: 12 सितंबर 2024। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल साइबर अपराधियों का नया अड्डा बनता जा रहा है। स्टॉक मार्केट में मुनाफे का झांसा देकर सैकड़ों लोगों के साथ करोड़ों रुपये की ठगी की गई है। साइबर पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी से अगस्त के बीच बदमाशों ने रोजाना औसतन 17 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी की है।
ऐसे होता है फ्रॉड
साइबर अपराधी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सएप और टेलीग्राम का इस्तेमाल कर नकली ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म बनाते हैं। वे खुद को बड़ी कंपनियों का प्रतिनिधि बताते हुए निवेशकों को संपर्क करते हैं। इन प्लेटफॉर्म पर अन्य निवेशक भी अपने मुनाफे के बारे में जानकारी साझा करते हैं, जिससे पीड़ितों का विश्वास जीतना आसान हो जाता है। एक बार जब पीड़ित पैसे जमा करते हैं, तो उन्हें अमेरिकी डॉलर में बदलकर क्रिप्टोकरेंसी में परिवर्तित कर दिया जाता है और अंततः अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
लोगों की लालच का फायदा उठाते हैं अपराधी
साइबर पुलिस के अनुसार, अपराधी लोगों की लालच का फायदा उठाते हैं। वे किसी भी जटिल तकनीक का इस्तेमाल नहीं करते, बल्कि लोगों को सीधे संपर्क कर उन्हें ठगते हैं। अधिकारी बताते हैं कि वे पीड़ितों के मोबाइल को हैक नहीं करते हैं, बल्कि उनसे सीधे पैसे ट्रांसफर करवा लेते हैं।
भोपाल टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच को इस मामले में 180 से अधिक शिकायतें मिली हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह के लालच में न आएं और निवेश करने से पहले कंपनी की पूरी जानकारी ले लें।
भोपाल में साइबर ठगी का तांडव: स्टॉक मार्केट के नाम पर 41 करोड़ रुपये की लूट
Location:
भोपाल
👤Posted By: prativad
Views: 2434
Related News
Latest News
- मध्य प्रदेश बीजेपी में भ्रम का भूचाल: इस्तीफों, विरोधों और सोशल मीडिया पर भड़ास के बाद अब सब ठीक का होने का अभिनय
- मुख्यमंत्री का बड़ा विजन: 50 हजार युवाओं को रोजगार, सिंहस्थ-2028 से भारत बनेगा धार्मिक नेतृत्वकर्ता
- मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला: डॉक्टरों पर सख्ती के साथ मिलेगा अतिरिक्त भत्ता
- सबा: एक संवेदनशील ड्रामा फिल्म धैर्य और साहस से भरी कहानी
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव का महेश्वर दौरा: शस्त्र पूजन, विकास कार्यों का लोकार्पण और नई घोषणाएं
- एक पत्रकार की प्रतिमा जिसके लोग होंठों को चूमते हैं, पैरों और जननांगों को छूते हैं, अजीब मान्यता