×

बीएलएफ–मंजुल पोएट्री राइटिंग कॉन्टेस्ट में प्रविष्टि भेजने का अंतिम अवसर

News from Bhopal, Madhya Pradesh News, Heritage, Culture, Farmers, Community News, Awareness, Charity, Climate change, Welfare, NGO, Startup, Economy, Finance, Business summit, Investments, News photo, Breaking news, Exclusive image, Latest update, Coverage, Event highlight, Politics, Election, Politician, Campaign, Government, prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद, समाचार, हिन्दी समाचार, फोटो समाचार, फोटो
Place: भोपाल                                                👤By: prativad                                                                Views: 178

14 दिसंबर 2025। भोपाल लिटरेचर एंड आर्ट फेस्टिवल (बीएलएफ) द्वारा आयोजित बीएलएफ–मंजुल कविता लेखन प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए यह अंतिम अवसर है। स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस प्रतिष्ठित कविता लेखन प्रतियोगिता में प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर 2025, रात 10 बजे निर्धारित की गई है।

बीएलएफ के निदेशक श्री राघव चंद्रा ने बताया कि यह प्रतियोगिता युवा रचनाकारों को अपनी रचनात्मकता और लेखन प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर के मंच पर प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान करती है। प्रतियोगिता के विजेताओं को न केवल नगद पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे, बल्कि उन्हें भारत भवन के मंच पर कविता पाठ करने का विशेष अवसर भी मिलेगा।

यह प्रतियोगिता स्कूल (कक्षा 9 से 12) तथा कॉलेज (स्नातक एवं स्नातकोत्तर) विद्यार्थियों के लिए है। प्रतिभागी हिंदी या अंग्रेज़ी भाषा में अधिकतम 30 पंक्तियों की मौलिक कविता एक पृष्ठ पर पीडीएफ प्रारूप में भेज सकते हैं। कविता में किसी भी प्रकार का चित्र अथवा स्कूल/कॉलेज का नाम अंकित नहीं होना चाहिए।

प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा 6 जनवरी 2026 को की जाएगी। विजेताओं को 11 जनवरी 2026 को दोपहर 1:30 बजे भारत भवन पहुँचकर कविता पाठ एवं पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होना होगा।

प्रतियोगिता से संबंधित समस्त नियम, दिशा-निर्देश एवं ऑनलाइन पंजीकरण बीएलएफ की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

वेबसाइट: bhopalliteraturefestival.com
ई-मेल: blf.connect@bhopalliterarturefestival.com\

Related News

Global News