×

जनसंवेदना कार्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, राष्ट्रध्वज फहराकर संविधान के मूल्यों को किया नमन

News from Bhopal, Madhya Pradesh News, Heritage, Culture, Farmers, Community News, Awareness, Charity, Climate change, Welfare, NGO, Startup, Economy, Finance, Business summit, Investments, News photo, Breaking news, Exclusive image, Latest update, Coverage, Event highlight, Politics, Election, Politician, Campaign, Government, prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद, समाचार, हिन्दी समाचार, फोटो समाचार, फोटो
Place: भोपाल                                                👤By: prativad                                                                Views: 146

26 जनवरी 2026। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जन संवेदना कल्याण समिति के संस्थापक, वरिष्ठ पत्रकार एवं संस्कार सेना के संरक्षक राधेश्याम अग्रवाल के कार्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रध्वज फहराने के साथ हुई, जिसके बाद उपस्थितजनों ने तिरंगे को सलामी देकर देश के संविधान, लोकतांत्रिक मूल्यों और राष्ट्रीय एकता के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की।

इस अवसर पर देशभक्ति से ओतप्रोत माहौल देखने को मिला। उपस्थित वक्ताओं ने भारतीय संविधान की महत्ता, नागरिक कर्तव्यों और सामाजिक जिम्मेदारियों पर अपने विचार रखे। सभी ने संकल्प लिया कि वे संविधान की भावना के अनुरूप समाज में सद्भाव, समानता और सेवा की भावना को आगे बढ़ाएंगे।

कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र आगल, डॉ. नवीन जोशी, महेन्द्र शर्मा, कृष्ण मोहन झा, आलोक सिंघई, उदयवीर सिंह, रिजवान सिद्दिकी, दीपक शर्मा, पार्षद सुरेंद्र बॉडीका, दीप्ति शर्मा, डॉ. नीता सिंह, संस्कार सेना की राष्ट्रीय मुख्य सचिव अलका धुर्वे, प्रदेश प्रवक्ता कर्मवीर सिंह, पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के राजेंद्र नाईक, जिला उपाध्यक्ष कन्हैयालाल नागले सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, समाजसेवी और आमजन उपस्थित रहे। महिलाओं और युवाओं की सहभागिता ने कार्यक्रम को और अधिक जीवंत बना दिया।

इस दौरान समाजसेविका डॉ. नीता सिंह को उनके उल्लेखनीय सामाजिक योगदान, सेवा भावना और समाज के प्रति समर्पण के लिए संस्कार सेना की ओर से “श्रवण कुमार अवार्ड” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें उपस्थित अतिथियों के करकमलों से प्रदान किया गया, जिस पर सभागार तालियों की गूंज से भर उठा।

अंत में आयोजकों ने सभी अतिथियों और नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल राष्ट्रीय पर्व की गरिमा बढ़ाते हैं, बल्कि समाज को एकजुट कर सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देते हैं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसमें हर चेहरा गर्व और देशप्रेम से ओतप्रोत नजर आया।

Related News

Global News