कहा – “मेरी जीत सौंदर्य की नहीं, आत्मविश्वास और संतुलन की है”
14 नवंबर 2025। मिसेज इंडिया एशिया 2025 की फर्स्ट रनर-अप डॉ. श्वेता मिश्रा बुधवार को अपने गृह नगर भोपाल पहुंचीं। अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में अपने सफर, चुनौतियों और आगे की दिशा पर खुलकर बात की।
डॉ. श्वेता ने इस प्रतियोगिता को “आत्म-अनुशासन और आत्म-खोज का अनुभव” बताया। उन्होंने कहा कि मंच पर दिखने वाली सहज मुस्कान के पीछे महीनों की तैयारी, कड़ी ट्रेनिंग और मानसिक एकाग्रता थी। “मैंने फिटनेस, योग, माइंडफुलनेस और कम्युनिकेशन में खुद को पूरी तरह तैयार किया। इस दौर ने सिखाया कि असली सफलता वही है जो आत्मविश्वास से चमकती है,” उन्होंने कहा।
फाइनैंस में डॉक्टरेट कर चुकीं डॉ. श्वेता पिछले एक दशक तक जर्मनी में रहीं, जहां उन्होंने भारतीय योग और आयुर्वेद को वैश्विक दृष्टि से समझने का अवसर पाया। उन्होंने बताया कि विदेश का अनुभव उन्हें वेलनेस के बदलते अंतरराष्ट्रीय रुझानों से लगातार जोड़ता रहा है।
मीडिया से बातचीत में उन्होंने स्पष्ट किया कि अब उनका फोकस “वेलनेस को रोजमर्रा की आदत बनाना” है। अपने उद्यम “LYFE by Shveta” के ज़रिए वे योग, माइंडफुल ईटिंग, डीटॉक्स, स्किन रीजुविनेशन और मानसिक स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में काम कर रही हैं। उनकी योजना मध्य प्रदेश में समुदाय-आधारित वेलनेस एजुकेशन शुरू करने की है।
“मध्य प्रदेश की प्रकृति, संस्कृति और शांत वातावरण इसे वेलनेस के लिए आदर्श बनाते हैं। अगर यहाँ वेलनेस को जीवनशैली का हिस्सा बनाया जाए, तो यह प्रदेश भारत की वेलनेस राजधानी बन सकता है,” उन्होंने कहा।
डॉ. श्वेता ने बताया कि वे पर्यटन और आयुष विभागों के साथ मिलकर योग और प्रकृति-आधारित वेलनेस सर्किट विकसित करने की संभावनाओं पर काम कर रही हैं। उनका मानना है कि ऐसी पहलें न सिर्फ स्वास्थ्य बल्कि स्थानीय रोजगार को भी मजबूत आधार देंगी।
भोपाल वापसी को लेकर उन्होंने भावुक होकर कहा, “भोपाल मेरे जीवन की शुरुआत है, और अब यहीं से मैं एक नया मिशन शुरू कर रही हूँ। मेरी इच्छा है कि इस शहर की हर महिला और हर युवा अपनी ऊर्जा को पहचाने और सेहत, संतुलन और खुशी को अपना लक्ष्य बनाए।”














