
Bhopal:
ग्वालियर में हुए गुर्जर महाकुंभ के बाद प्रदेश में भारी उपद्रव मचने के बाद पुलिस अभी से ही आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2 अक्टूबर को होने वाले दौरे से पहले सुरक्षा व्यवस्था की योजना बनाने के लिए शुक्रवार को ग्वालियर में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। बैठक में पुलिस नियंत्रण कक्ष के एडीजीपी डी श्रीनिवास वर्मा, जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, एसएसपी की अध्यक्षता में अधिकारी शामिल थे। राजेश सिंह चंदेल, एएसपी ऋषिकेश मीना, निगमायुक्त, सीईओ जिला पंचायत व अन्य।
2 अक्टूबर को जिले के 'मेला मैदान' में पीएम मोदी के आगमन से पहले कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए ग्वालियर प्रशासन और पुलिस ने भी कमर कस ली है।
ग्वालियर में हुए गुर्जर महाकुंभ के बाद प्रदेश में भारी उपद्रव मचने के बाद पुलिस अभी से ही आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गई है। ऐसे में प्रशासन के अधिकारी पीएम के कार्यक्रम के हर मिनट और घंटे का शेड्यूल बनाने में जुटे हैं।