
04 जुलाई 2025 | पोर्ट ऑफ स्पेन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिनिडाड और टोबैगो में एक भव्य सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय प्रवासी समुदाय की भूमिका और सांस्कृतिक योगदान की सराहना की। इस ऐतिहासिक दौरे पर प्रधानमंत्री ने कहा, “त्रिनिडाड और टोबैगो में भारतीय समुदाय की यात्रा साहस और समर्पण से भरी रही है। आप सभी ने अपनी जड़ों से जुड़ाव और परंपराओं को जीवंत बनाए रखा है।”
"राम लला की वापसी पर दुनियाभर में खुशी की लहर"
प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधन के दौरान अयोध्या में 500 वर्षों बाद रामलला की पुनर्प्रतिष्ठा का भी उल्लेख किया और कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि त्रिनिडाड और टोबैगो के भारतीय मूल के भाइयों-बहनों ने भी इस ऐतिहासिक क्षण का हर्षपूर्वक स्वागत किया होगा।”
भारतीय मूल के लोगों को मिलेगा OCI कार्ड
प्रवासी भारतीयों से सीधे संवाद करते हुए प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि अब त्रिनिडाड और टोबैगो में भारतीय मूल की छठी पीढ़ी को भी ओवरसीज़ सिटीजनशिप ऑफ इंडिया (OCI) कार्ड जारी किए जाएंगे। इस निर्णय का वहां मौजूद लोगों ने जोरदार तालियों से स्वागत किया।
गिरमिटिया समुदाय को सम्मान, विरासत को संरक्षण
प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रवासी भारतीय देश का गौरव हैं और “गिरमिटिया समुदाय को जोड़ने और सम्मानित करने के लिए कई नई पहलें शुरू की गई हैं। भारत सरकार इस ऐतिहासिक विरासत को संजोने के लिए प्रतिबद्ध है।”
त्रिनिडाड और टोबैगो देगा सर्वोच्च नागरिक सम्मान
इस आयोजन के दौरान त्रिनिडाड और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर ने घोषणा की कि श्री मोदी को देश का सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान 'ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिडाड और टोबैगो' प्रदान किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान के लिए आभार प्रकट किया और इसे भारत और त्रिनिडाड के गहरे संबंधों का प्रतीक बताया।
भारत की विकास यात्रा पर प्रकाश
प्रधानमंत्री ने भारत में डिजिटल क्रांति, आधारभूत संरचना, स्टार्ट-अप्स, अंतरिक्ष विज्ञान, सेमीकंडक्टर, क्वांटम कंप्यूटिंग जैसे क्षेत्रों में हुई प्रगति का उल्लेख करते हुए कहा, “भारत आज वैश्विक विकास के केंद्र में है और शीघ्र ही दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में स्थान बनाएगा।”
उन्होंने कहा कि बीते एक दशक में 25 करोड़ से अधिक लोगों को अत्यधिक गरीबी से बाहर निकाला गया है, जो भारत की समावेशी नीति का प्रमाण है।
UPI को लेकर वैश्विक विस्तार की उम्मीद
डिजिटल भुगतान प्रणाली यूपीआई की सफलता का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने उम्मीद जताई कि त्रिनिडाड और टोबैगो भी इसे शीघ्र अपनाएगा।
‘वसुधैव कुटुंबकम’ का वैश्विक संदेश
प्रधानमंत्री ने भारत के शाश्वत दर्शन ‘वसुधैव कुटुंबकम’ का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत हमेशा पूरी दुनिया को एक परिवार मानता आया है और कोविड महामारी के समय यह भावना और भी प्रबल हुई।
4000 से अधिक लोगों की भव्य उपस्थिति
इस कार्यक्रम में 4000 से अधिक भारतीय मूल के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान महात्मा गांधी सांस्कृतिक सहयोग संस्थान सहित कई संगठनों के कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिससे कार्यक्रम एक उत्सव का रूप ले सका।
Splendid atmosphere at the community programme in Trinidad & Tobago. https://t.co/qlW5JqaCCl
— Narendra Modi (@narendramodi) July 3, 2025