
Location:
Bhopal
👤Posted By: Admin
Views: 125317
Bhopal: राज्य के जल संसाधन विभाग के विभिन्न न्यायालयों में चल रहे अवमानना प्रकरणों की वर्तमान स्थिति यह है कि उसने कुल 390 अवमानना प्रकरणों में से 91 में जवाबदावा प्रस्तुत नहीं किया है। इनमें नियमित पदस्थापना के 6, कार्यभारित स्थापना के 11 तथा स्थाई कर्मी के 74 अवमानना केस शामिल हैं जिनमें जवाब पेश नहीं किया गया है।
इसी प्रकार, विभिन्न न्यायालयों में लगी 2882 रिट याचिकाओं में से 75 में अब तक कोई जवाबदावा पेश नहीं किया गया है। इनमें नियमित पदस्थापना के 17, कार्यभारित स्थापना के 16, स्थाई कर्मी के 24, भू-अर्जन के 15 तथा ठेकेदारों के 3 केस शामिल हैं जिनमें जवाब पेश नहीं किया गया है।