
Location:
Bhopal
👤Posted By: Admin
Views: 129265
Bhopal: राजगढ़ में कांग्रेस की हार के बाद एक समर्थक ने अपने सिर और मूंछे मुंडवा दी और पार्टी छोड़ दी है। हालांकि इसके पीछे उसकी एक शर्त थी, जो उसने भाजपा के एक समर्थक से लगाई थी।
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में पांचों विधानसभा सीट पर कब्जा जमा चुकी भारतीय जनता पार्टी की हार की शर्त लगाने वाले अब मुसीबत में हैं। वे अपने द्वारा लगाई गई शर्त को पूरा कर रहे हैं। ऐसी ही एक शर्त राजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खुजनेर नगर में कांग्रेस वा भाजपा समर्थक के बीच भी लगाई गई थी, जिसमें कहा गया था कि यदि कांग्रेस जीतती है तो भाजपा समर्थक और भाजपा जीती तो कांग्रेस समर्थक अपने सिर के बाल और मूछ मुंडवाएगा।