1 फरवरी 2019। स्टार्टअप इन दिनों यूथ के बीच सबसे पॉप्युलर शब्द है। हर युवा अपना स्टार्टअप शुरू करने का ख्वाब रखता है, लेकिन यह इतना आसान भी नहीं। स्टार्टअप की राह में अनेक चुनौतियां हैं। सही इवेंस्टमेंट कैसे किया जाए और किस तरह से इवेंस्टर्स को अट्रैक्ट किया जाए यह भी एक कला है और यदि इसके बारे में सही जानकारी हो तो किसी स्टार्टअप के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। इसी सोच के साथ एआईसी आक्टेक में एक दिवसीय वर्कशॉप आयोजित किया गया। इंवेस्ट-ऐबल स्टार्टअप्स विषय पर आयोजित इस वर्कशॉप में आक्टेक के साथ कैप्रिया ने भी भागीदारी की।
इस अवसर पर एआईसी आक्टेक के सीईओ अमित राजे ने इंवेस्टमेंट का महत्व और इसे किस तरह से अट्रैक्ट किया जाए यह भी बताया। उन्होंने कहा कि निवेशकों को सही तरह से गाइड करते हुए उन्हें इन्वेस्टमेंट के लिए तैयार करना उतना कठिन नहीं, बशर्ते उन्हें ठीक से डील किया जाए। वर्कशॉप का आयोजन आर्टेक के सपोर्टिंग सिस्टम 'कैप्रिया' के अंतर्गत किया गया था। कैप्रिया एक निवेश फर्म हैं, जो फंड मैनेजरों के सबसे बड़े नेटवर्क का नेतृत्व करती है।
वर्कशॉप के जरिये स्टार्टअप्स को बताया गया कि निवेशकों को आकर्षित करने के लिए किन बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए। क्योंकि किसी भी फर्म को खड़ा करने और उसे बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए फंड की हमेशा आवश्यकता होती है। इस वर्कशॉप में क्रैप्रिया की तरफ से सुवाम भटटाचार्या और मोहम्मद नज्मुज्जमां मौजूद थे। उन्होंने आए हुए स्टार्टअप्स को इंवेस्टरमेंट के बेसिक नॉलेज की जानकारी दी और उनके सवालों के जवाब भी दिए।
वर्कशॉप में भोपाल के अलावा ग्वालियर, रायपुर और सागर के स्टार्टअप शामिल हुए।
स्टार्टअप्स ने सीखे सही इंवेस्टमेंट के गुर
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 2105
Related News
Latest News
- पहले करवाया लिंग परिवर्तन, फिर किया विवाह से इंकार; ट्रांसवुमन की शिकायत पर पुलिस जांच शुरू
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव करेंगे उद्योग जगत से सीधा संवाद, लुधियाना में वर्ष का तीसरा रोड शो 7 जुलाई को
- सब-लेफ्टिनेंट आस्था पूनिया: भारतीय नौसेना की पहली महिला लड़ाकू पायलट बनने की ओर एक ऐतिहासिक कदम
- क्या चीन अमेरिका की AI बादशाहत को चुनौती दे सकता है?
- नागरिकों को मुफ्त नकद सहायता, कमजोर अर्थव्यवस्था को उबारने की कोशिश
- नरगिस फाखरी का फिटनेस मंत्र: साल में दो बार 9 दिन का वॉटर फास्ट, बोलीं – 'जबड़े की रेखा उभर आती है, चेहरा चमकने लगता है'