त्यौहारों के इस मौसम में बेलीफ - फाइन डायनिंग रेस्तराँ- में चखें में नवरात्रि पर्व के स्वाद

News from Bhopal, Madhya Pradesh News, Heritage, Culture, Farmers, Community News, Awareness, Charity, Climate change, Welfare, NGO, Startup, Economy, Finance, Business summit, Investments, News photo, Breaking news, Exclusive image, Latest update, Coverage, Event highlight, Politics, Election, Politician, Campaign, Government, prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद, समाचार, हिन्दी समाचार, फोटो समाचार, फोटो
Place: Bhopal                                                👤By: PDD                                                                Views: 18270

कोर्टयार्ड बाय मैरियट, भोपाल आपको नवरात्रि फूड फेस्टीवल में शामिल होने आमंत्रित करता है



20 सितम्बर 2017। कोर्टयार्ड बाय मैरियट स्थित मल्टी कुजिन रेस्टारेंट बे लीफ में 21 सितम्बर से 29 सितम्बर तक नवरात्री थाली फूड फेस्टीवल आयोजित किया जाएगा। यह फेस्टीवल प्रतिदिन शाम 7 से रात 11.30 बजे तक चलेगा। इस 10 दिवसीय फूड फेस्टीवल में जहां शहरवासी शक्ति की आराधना करेंगे तो वहीं बे लीफ में स्वादिष्ट व्यंजनों से लोगो के स्वाद का जायका बढ़ाया जायेगा।



उक्त आशय की जानकारी आज होटल के एक्जीकिटिव शेफ रविन्दर सिंह पनवार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी। उन्होंने बताया कि उनकी टीम के शेफ्स ने उपवासों के इस पर्व को बेहद स्वादिष्ट पकवानों से दावती बनाने की कोशिश की है। नवरात्रि में यह जरूरी होता है कि सिंघाड़े के आटे का प्रयोग किया जाये, परंतु उससे ज्यादा व्यंजन बनाना संभव नहीं हो पाता है तो हमने इस वर्ष कुछ बेहद नया और अनोखा कर व्यंजनों को नया रूप दिया है।



शेफ रविन्दर ने कहा कि बे- लीफ के मेन्यू में स्वादिष्ट व्यंजनों की भरमार है। चाहे वह स्टार्टर हो या मुख्य व्यंजन, खाने वाले ऊँगलियाँ चाटते रह जायेंगे। स्टार्टरस् में काली मिर्च व करी पत्ते में फ्राई वजक्कई चिप्स, रोस्टेड मखाना, तंदूरी फलों की चाट, साबूदाना वड़ा और पालक के पकोड़े शामिल हैं। रोस्टेड मखाना, साबूदाना वड़ा, कुट्टु के पकोड़े, कच्चे केले के कबाब, व्रत वाले आलू सहित और भी बहुत उपवास वाले व्यंजनों का जायका यहां मिलेगा। शेफ रविन्दर ने बताया कि, नवरात्रि के अवसर पर कुछ खास व्यंजनों को लहसून व प्याज के बिना तैयार किया जायेगा।



दही वाली अरबी और व्रत वाली आलू टमाटर की सब्जी के जायके से मुख्य व्यंजनों में चार चाँद लग जायेगे। खट्टा-मीठा कद्दू, सूखी लौकी की सब्जी, साबूदाना खिचड़ी, समा के चावल संवत पूलाव और सिंघाड़े के आटे की पूरी, जैसे व्यंजन मुख्य रहेगे।

अब इतने स्वादिष्ट खाने के बाद, लौकी का हलवा, मखानी खीर, खीरा, अनारदाना, फलाहारी रायता के साथ-साथ यदि केले-अखरोट की लस्सी और मौसंबी का रस भी व्यंजनों की शोभा बढ़ाने के लिये तैयार रहेगे। इतना जायकेदार खाना खाने के बाद भला किसे ऐसी मिठाईयों की ललक न हो।



चूँकि नवरात्रि भक्ति-भावना और आस्था का पर्व है तो, कोर्टयार्ड बाय मैरियट के बे- लीफ रेस्तराँ में सभी मेंहमानों का स्वागत हैलो या वेलकम के बजाये नमस्ते कह कर किया जायेगा। रेस्तराँ का माहौल जायकेदार होने के साथ-साथ भक्ति-भावना से भी सज्ज होगा। भोजनोत्सव पूरी नवरात्रि शाम 7 बजे से रात्रि 11.30 तक रहेगा। कोर्टयार्ड बाय मैरियट के बे- लीफ रेस्तराँ अपने इस उत्सव में शहरवासियों को लाजवाब जायकों के साथ आमंत्रित करता है।



Related News

Global News