वरिष्ठ नागरिक अभिनंदन समारोह एवं भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न

News from Bhopal, Madhya Pradesh News, Heritage, Culture, Farmers, Community News, Awareness, Charity, Climate change, Welfare, NGO, Startup, Economy, Finance, Business summit, Investments, News photo, Breaking news, Exclusive image, Latest update, Coverage, Event highlight, Politics, Election, Politician, Campaign, Government, prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद, समाचार, हिन्दी समाचार, फोटो समाचार, फोटो
Place: भोपाल                                                👤By: admin                                                                Views: 18929

11 सितंबर 2016। नेपाली समाज के पूर्व अध्यक्ष एवं सृष्टि डी. आर. बी. ग्रुप के संचालक डोलराज भण्डारी द्वारा राजधानी भोपाल के न्यू कैम्पियन स्कूल परिसर आडिटोरियम हाल अरेरा कालोनी में आयोजित वरिष्ठ नागरिकों के अभिन्ंदन तत्पष्चातभव्य सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी.सी.शर्मा, पूर्व मेजर जनरल आर.एस. सिन्हों, बम्हकुमारी किरण दीदी, नेपाली कांग्रेस के केन्द्रीय नेता महेन्द्र शर्मा, पार्षद मोनू शर्मा ने 20 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों का अभिनंदन कर शाल-श्रीफल से सम्मानित किया। अतिथियों ने कार्यक्रम के आयोजनकर्ता सृष्टि ग्रुप के संचालक डोलराज भन्डारी की प्रषंसा करते हुए कहा कि वरिष्ठजनों को सम्मान करना हमारे समाज की परम्परा है, इस परंपरा को डोलराज भन्डारी ने आगे बढ़ाया है जो कि प्रशंसनीय एवं सराहनीय पहल है, समाज को इससे प्रेरणा लेना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन श्री श्री जगन्नाथ पौडेल ने किया।



शाम को नेपाली लोकगीत एवं नृत्य सहित भव्य सांस्कृतिक आयोजन हुए जिसमें 2 हजार से अधिक लोगों ने कार्यक्रम का आनन्द लिया। इस अवसर पर श्रीमती कमला भंडारी, डोलराज गैरे, केबी खड़कर, पंफा गैरे, श्री रमेश राणा, नरेन्द्र ढकाल, विष्णु शर्मा, लिलामणी पांडे, एएन पंथ, रामू शर्मा, केआर शर्मा, बोधराज पांडे, दिवाकर आर्याल, घनश्याम बेलवासे सहित गणमान्य नागरिक एवं सामाजिक जन उपस्थित थे।

Tags

Related News

Global News