
🔸 पहलगाम हमले के जवाब में सेना की निर्णायक कार्रवाई को मिला जनता और नेतृत्व का पूरा समर्थन
8 मई 2025 – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' को देश की बेटियों के सम्मान की रक्षा का प्रतिशोध करार दिया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि "जो हमारी बहन-बेटियों का सिंदूर मिटाने की साजिश रचते हैं, उन्हें अपने खानदान से हाथ धोना पड़ता है।" उनका यह बयान पहलगाम आतंकी हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि और जवाबी सैन्य कार्रवाई पर गर्व की भावना से भरा था।
🔸 “देश की सुरक्षा सर्वोपरि, सेना को पूरा समर्थन”
मुख्यमंत्री लखनऊ पुलिस लाइन में नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा आयोजित मॉक ड्रिल कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत की सेना ने पाकिस्तान के भीतर घुसकर जिस तरह आतंकियों का सफाया किया, वह देश की सुरक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और सैन्य क्षमता का प्रतीक है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर न केवल सेना के साहस की गाथा है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और समूची सरकार की उन बहन-बेटियों के प्रति संवेदना भी है, जो आतंकवाद की हिंसा की शिकार होती रही हैं।"
🔸 मॉक ड्रिल से आपातकालीन तैयारियों की समीक्षा
प्रदेश में बुधवार को आपात स्थिति की चेतावनी प्रणाली और राहत-बचाव कार्यों की तैयारियों को परखने के लिए राज्यव्यापी मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट आयोजित किया गया। लखनऊ में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, और नागरिक सुरक्षा विभाग की संयुक्त कार्रवाई के तहत यह अभ्यास हुआ, जिसमें आम जनता की सहभागिता भी देखी गई।
🔸 “सेना के पराक्रम को हर नागरिक का समर्थन”
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भारत का हर नागरिक सेना के साथ खड़ा है। केवल एनसीसी, होमगार्ड या स्काउट ही नहीं, अब आम नागरिकों को भी सुरक्षा व्यवस्था का हिस्सा बनना होगा। उन्होंने कहा कि गांव-शहरों के हर नागरिक को सुरक्षा एजेंसियों से जुड़कर देश की रक्षा में भागीदारी करनी चाहिए।
🔸 देशद्रोहियों को मिलेगा करारा जवाब
सीएम योगी ने स्पष्ट किया कि अगर भविष्य में कोई भी राष्ट्रविरोधी ताकत भारत की तरफ आंख उठाने की कोशिश करती है, तो उसे इससे भी अधिक सशक्त और निर्णायक उत्तर मिलेगा। उन्होंने कहा, "भारत की सेना देश के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं करती, और ऐसा दुस्साहस करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देना जानती है।"
🔸 प्रधानमंत्री और सेना को बधाई
मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री, तीनों सेनाओं और केंद्रीय मंत्रिमंडल को बधाई देते हुए कहा कि यह कार्रवाई न केवल आतंक के खिलाफ थी, बल्कि यह प्रत्येक भारतीय के आत्मसम्मान और सुरक्षा के लिए थी।