
लखनऊ | प्रतिवाद डेस्क
17 जुलाई 2025। उत्तर प्रदेश में निवेश को गति देने की दिशा में इन्वेस्ट यूपी की सक्रियता अब ज़मीन पर नज़र आने लगी है। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (GBC) 4.0 के अंतर्गत स्वीकृत 903 लंबित परियोजनाएं अब जल्द ही धरातल पर उतरने जा रही हैं। ये परियोजनाएं पहले विभिन्न विभागों से NOC की प्रतीक्षा में रुकी हुई थीं।
✅ 10 लाख करोड़ के करार, अब तक 2.80 लाख करोड़ का निवेश
पिछली GBC में कुल 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों पर सहमति बनी थी, लेकिन अब तक करीब 2.80 लाख करोड़ की परियोजनाएं ही मूर्त रूप ले सकी हैं। शेष परियोजनाओं को गति देने के लिए इन्वेस्ट यूपी के सीईओ विजय किरन आनंद और एसीईओ ने नई निगरानी व्यवस्था लागू की है।
✅ निवेश परियोजनाओं की तीन स्तरीय निगरानी
परियोजनाओं के आकार के अनुसार निगरानी की व्यवस्था इस प्रकार की गई है:
₹100 करोड़ से कम की परियोजनाएं: जिला उद्योग केंद्रों के माध्यम से उद्यमी मित्रों की निगरानी
₹100 से ₹250 करोड़ की परियोजनाएं: इन्वेस्ट यूपी मुख्यालय द्वारा सीधे निगरानी
₹250 करोड़ से अधिक की परियोजनाएं: सीईओ और एसीईओ स्वयं कर रहे हैं निगरानी
✅ 903 परियोजनाओं को मिल चुकी है NOC
इन्वेस्ट यूपी की इस पहल का सीधा परिणाम यह है कि 10 जिलों में चिन्हित 1,362 GBC रेडी परियोजनाओं में से 903 को विभागीय मंज़ूरी (NOC) मिल चुकी है और जल्द ही इन पर कार्य प्रारंभ होगा।
✅ हर महीने भेजी जा रही है प्रगति रिपोर्ट
हर जिले को निर्देश दिए गए हैं कि वे GBC रेडी प्रोजेक्ट्स की मासिक प्रगति रिपोर्ट इन्वेस्ट यूपी को भेजें ताकि समयबद्ध मॉनिटरिंग और कार्यान्वयन सुनिश्चित हो सके।