
16 जुलाई 2025 – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर आयोजित कौशल मेला एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए युवाओं से आह्वान किया कि वे तकनीकी दक्षता और बाजार की मांग के अनुरूप खुद को तैयार करें। उन्होंने कहा कि सिर्फ यूपी ही नहीं, देश और विदेशों में भी स्किल्ड युवाओं की जबरदस्त मांग है, और राज्य सरकार इस दिशा में उन्हें हर संभव सहयोग दे रही है।
हर युवा को मिले कौशल के अनुरूप अवसर
मुख्यमंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के तहत अब छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ कौशल विकास कोर्स करना अनिवार्य किया गया है। ड्यूल डिग्री, डिजिटल स्किल, विदेशी भाषा प्रशिक्षण, और AI व रोबोटिक्स जैसे एडवांस कोर्सेज से युवाओं को नई दुनिया की चुनौतियों के लिए तैयार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार 2 करोड़ युवाओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने के लिए स्मार्टफोन और टैबलेट दे रही है, जिसमें से अब तक 50 लाख से अधिक युवाओं को लाभ मिल चुका है।
ट्रेडिशनल स्किल्स से भी बढ़ेंगे अवसर
सीएम योगी ने स्पष्ट किया कि ड्रोन टेक्नोलॉजी, 3डी प्रिंटिंग, एआई और रोबोटिक्स के साथ-साथ प्लंबिंग, इलेक्ट्रिशियन, एसी मैकेनिक जैसे पारंपरिक कार्यों की भी भारी मांग है। युवाओं को इन क्षेत्रों में भी विशेषज्ञता दिलाकर रोजगार के रास्ते खोले जा रहे हैं।
योजना और उपलब्धियाँ
वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) और मुख्यमंत्री विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत 1.5 करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार मिला है।
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत अब तक 50,000 युवाओं को ₹5 लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण दिया गया है।
राज्य में 400 से अधिक सरकारी व 3,000 से ज्यादा निजी आईटीआई संचालित हो रहे हैं।
सरकार का लक्ष्य है कि हर युवा को उसकी रुचि और योग्यता के अनुरूप प्रशिक्षण और रोजगार मिले।
एमएनएनआईटी के साथ एमओयू, स्किल रथ को दिखाई हरी झंडी
कार्यक्रम के दौरान कौशल विकास मिशन और मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MNNIT), प्रयागराज के बीच ज्ञान साझेदारी के लिए एमओयू साइन हुआ। साथ ही, सीएम योगी ने 5 स्किल रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो राज्य भर में युवाओं को कौशल योजनाओं की जानकारी देंगे।
युवा आइकन सम्मान: 15 युवाओं को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जिलों के 15 प्रेरणादायी युवाओं को ‘यूथ आइकन’ सम्मान प्रदान किया गया, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन उपलब्धियां हासिल की हैं।
सम्मानित युवाओं में शामिल हैं:
लखनऊ से निर्मल कुमार, पूजा पाल व अरुण कुमार गौतम, बरेली से मुजीब खान व कंचन, नोएडा से विकी कुमार, अयोध्या से करन निषाद, हरदोई से भूपेंद्र कुमार, सहित अन्य जिलों के प्रतिभाशाली युवा।
मुख्यमंत्री का संदेश: युवाओं की ऊर्जा ही प्रदेश की ताकत
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी की 25 करोड़ की जनसंख्या में 56–60% लोग वर्किंग एज ग्रुप में हैं। उन्होंने कहा कि राज्य को 2029 तक $1 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य युवाओं की भागीदारी से ही पूरा होगा।
"युवा हताश न हों, सही ट्रेनिंग लें, जूझें, और अवसर खुद उनकी राह देखेंगे" – योगी आदित्यनाथ