
13 जुलाई 2025। दिल्ली स्थित एचसीएमसीटी मणिपाल हॉस्पिटल द्वारका, भोपाल के नागरिकों को अत्याधुनिक हृदय रोग उपचार मुहैया कराने के लिए अक्षय हार्ट एंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, भोपाल के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी जारी रखे हुए है। इस पहल के तहत, प्रसिद्ध कार्डियक सर्जन डॉ. युगल किशोर मिश्रा, चेयरमैन - मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियक साइंसेज़, हर महीने दूसरे रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक अक्षय हॉस्पिटल भोपाल में ओपीडी सेवा देते हैं।
🩺 हृदय रोग बढ़ते खतरे, समय पर इलाज है जरूरी
भारत में दिल की बीमारियां जैसे हार्ट अटैक, हार्ट फेलियर और एरिदमिया अब युवाओं को भी तेजी से प्रभावित कर रही हैं। इसके पीछे गतिहीन जीवनशैली, अनियमित खानपान, तनाव और व्यायाम की कमी जैसे कारक ज़िम्मेदार हैं। ऐसे में समय पर पहचान और अत्याधुनिक तकनीक से उपचार बेहद जरूरी हो गया है।
🏥 तकनीक से बदल रही है हृदय चिकित्सा की दुनिया
डॉ. युगल किशोर मिश्रा ने बताया,
"हृदय रोग धीरे-धीरे जीवनशैली, पारिवारिक इतिहास और अनुवांशिक कारणों से बढ़ते हैं। अक्सर लोगों में जागरूकता की कमी के कारण निदान में देरी होती है, जिससे हालात गंभीर हो जाते हैं। लेकिन आज चिकित्सा क्षेत्र में जबरदस्त प्रगति हुई है – रोबोटिक सर्जरी, मिनिमली इनवेसिव प्रक्रियाएं, और ट्रांसकैथेटर आयोर्टिक वॉल्व रिप्लेसमेंट (TAVR) जैसी तकनीकें मरीजों के लिए उपचार को सुरक्षित, कम दर्ददायक और तेज़ रिकवरी वाला बना रही हैं।"
🤖 AI और रोबोटिक्स से भविष्य का इलाज और भी स्मार्ट
डॉ. मिश्रा ने चिकित्सा के भविष्य पर रोशनी डालते हुए कहा,
"आज एआई और रोबोटिक्स भी तेजी से विकसित हो रहे हैं। वह दिन दूर नहीं जब जटिल हृदय सर्जरी भी पूरी तरह एआई संचालित रोबोट्स द्वारा की जाएंगी। इससे भी आगे, मेडिकल साइंस कोशिका स्तर पर बीमारियों को पहचानकर उन्हें जड़ से ठीक करने की दिशा में अग्रसर है। आने वाले समय में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) बीमारियों को उनके लक्षण प्रकट होने से पहले ही पहचानकर इलाज करने में सक्षम होगी।"
🎯 भोपाल और आसपास के लोगों को मिलेगा लाभ
मणिपाल हॉस्पिटल द्वारका का उद्देश्य है कि भोपाल और आस-पास के नागरिकों को बेहतर हृदय उपचार और नियमित स्वास्थ्य जांच की सुविधा मिलती रहे। यह साझेदारी न केवल एडवांस्ड इलाज, बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को भी बढ़ावा दे रही है। मणिपाल हॉस्पिटल देश के सबसे बड़े मल्टी-स्पेशलिटी हेल्थ नेटवर्क्स में से एक है, जहाँ एक ही छत के नीचे रोबोटिक, डायग्नोस्टिक और इलाज की संपूर्ण सुविधा उपलब्ध है।