×

जैसे अंधेरा से अंधेरा खत्म नहीं किया जा सकता वैसे ही नशे से परेशानियों के हल नहीं पाए जा सकते - एम के सिंह, डीआईजी, सीआरपीएफ

News from Bhopal, Madhya Pradesh News, Heritage, Culture, Farmers, Community News, Awareness, Charity, Climate change, Welfare, NGO, Startup, Economy, Finance, Business summit, Investments, News photo, Breaking news, Exclusive image, Latest update, Coverage, Event highlight, Politics, Election, Politician, Campaign, Government, prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद, समाचार, हिन्दी समाचार, फोटो समाचार, फोटो
Place: भोपाल                                                👤By: prativad                                                                Views: 160

नशा मुक्ति अभियान को बस्तियों , गांवों और घर-घर तक ले जाने में युवा निभा सकते हैं महती भूमिका- श्री राजेश सिंह भदौरिया, एसपी, एसटीएफ
नशा मुक्त समाज का निर्माण एन एस एस स्वयंसेवकों का मुख्य ध्येय हो- प्रो आर पी दुबे, कुलपति, रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय भोपाल

21 अगस्त 2025। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय भोपाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मानविकी एवं उदार कला संकाय तथा पहल नशा मुक्ति केंद्र एवं यूथ फार सेवा भोपाल चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्ति अभियान की द्वितीय श्रृंखला के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें निबंध लेखन, भाषण, पोस्टर मेकिंग तथा रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जहां एक और विद्यार्थियों ने भाषण के माध्यम से नशे के विभिन्न पक्षों पर अपनी बात को रखा वहीं रंगोली तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता मे छात्र-छात्राओं ने रंगों के माध्यम से आकर्षक तरीके से नशे से दूर रहने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के डीआईजी एमके सिंह तथा सारस्वत अतिथि पुलिस अधीक्षक स्पेशल टास्क फोर्स राजेश सिंह भदोरिया के साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश शासन के अवर सचिव एमके राजोरिया तथा प्रेस क्लब के संयुक्त सचिव अजय प्रताप सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डीआईजी एमके सिंह ने कहा की समाज में अनेक लोग यह कहते सुने गए हैं कि जीवन परेशानियों से घिरा रहता है और उन परेशानियों से आने वाले गम को दूर करने के लिए जरा नशा कर लेते हैं। लेकिन उन लोगों को ध्यान रखना चाहिए कि जिस प्रकार अंधेरे से अंधेरा दूर नहीं किया जा सकता उसी प्रकार नशे से भी दुखों को और परेशानियों को दूर नहीं किया जा सकता। यदि आप अपने जीवन की समस्याओं से जूझ रहे हैं तो अपने भीतर सकारात्मकता को लेकर आएं। हमारे देश के महापुरुषों से प्रेरणा लें तथा नशा करना ही है तो समाज को सुधारने का, देश भक्ति का नशा करें उसी से हमारा देश आगे बढ़ेगा हमारा समाज उन्नत बनेगा। वहीं एसपी श्री राजेश सिंह भदोरिया ने कहा कि नशा मुक्ति अभियान पर समाज में बहुत चर्चाएं होती हैं व्याख्यान होते हैं बातें होती हैं परंतु आज बातें करने की बजाय आगे आकर काम करने की आवश्यकता है। और राष्ट्रीय सेवा योजना के जो स्वयंसेवक हैं वह नशा मुक्ति अभियान को गांव-गांव लेकर जाएं, बस्ती घर-घर लेकर जाएं। जब सब लोग मिलकर नशा मुक्ति अभियान को लेकर समाज को जगाएंगे, झकझोरेंगे तो निश्चित रूप से हमारा समाज नशे की गिरफ्त से दूर होगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री एमके राजोरिया ने कहा कि नशा मुक्ति अभियान तभी सफल होगा जब एक तरफ समाज और दूसरी तरफ सरकार दोनों मिलकर के काम करेंगे ‌। समाज और सरकार दोनों को एक दूसरे के साथ सहयोग करते हुए नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रबीन्द्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आर पी दुबे ने कहा कि नशे जैसी बुराइयों को दूर करने में शिक्षा की बड़ी अहम भूमिका होती है। शिक्षक अपने विद्यार्थियों के साथ मिलकर के समाज में अच्छाइयों का नया उजियारा फैला सकते हैं। शिक्षक अपने छात्रों को बेहतर नागरिक बनाकर के इन सब बुराइयों से समाज को मुक्त कर सकते हैं। अतः विद्यार्थियों को चाहिए कि वह पढ़ाई के साथ-साथ समाज में इस तरह के अभियान को लेकर भी जाते रहें।

इसके साथ ही विद्यार्थियों को प्रेस क्लब के संयुक्त सचिव व मीडिया टुडे के नेशनल एडिटर श्री अजय प्रताप सिंह, यूथ फॉर सेवा के अतर साहू एवं पहल नशा मुक्ति केंद्र के पंकज चौहान ने भी संबोधित किया।

उद्बोधन के उपरांत विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मंच से सम्मानित किया गया। जिसमे रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय सहित केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय भोपाल परिसर, आनंद विहार कन्या महाविद्यालय, भोपाल स्कूल

Related News

Global News