28 जनवरी 2023। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार प्रतिभावान खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने के लिए समर्पण भाव से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि दो खिलाड़ियों- ललित उपाध्याय और विजय यादव को राजपत्रित अधिकारी के तौर पर नियुक्ति पत्र दिए गए और जल्द ही अन्य खिलाड़ियों को भी नौकरियां दी जाएंगी. सरकार द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेते हुए उत्तर प्रदेश ने खेल संस्कृति को बढ़ावा देने में उल्लेखनीय प्रयास किए हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा, "उत्तर प्रदेश अकेला ऐसा राज्य है जिसने मेडल हासिल करने और इस देश को गौरवान्वित करने वाले सभी खिलाड़ियों का सम्मान किया है." यहां राजभवन में राज्यपाल की उपस्थिति में 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर खिलाड़ियों के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, "हमारी सरकार खिलाड़ियों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है."
योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि प्रत्येक गांव में खेल के मैदानों के लिए भूमि आरक्षित करने की प्रक्रिया, खुले में जिम के निर्माण, ब्लॉक स्तर पर मिनी स्टेडियम और जिला स्तर पर स्टेडियम का निर्माण युद्ध स्तर पर चल रहा है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मेरठ में मेजर ध्यान चंद के नाम पर राज्य के पहले खेल विश्वविद्यालय का निर्माण चल रहा है. इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण मामलों के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद यादव, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, अपर मुख्य सचिव (खेल) नवनीत सहगल मौजूद रहे. (भाषा के इनपुट के साथ)
खिलाड़ियों को नौकरी देगी उत्तर प्रदेश सरकार
Place:
लखनऊ                                                👤By: prativad                                                                 Views: 1472
									
Related News
Latest News
- 'जान की बाजी लगाने को तैयार हूं...' सीएम डॉ. मोहन को रोकने विपक्ष ने की बड़ी साजिश, हैलीपैड खोदा, सभा स्थल पहुंच मार्ग भी किया बाधित
 - सुप्रीम कोर्ट के बाद ‘अंतरराष्ट्रीय वन्यजीव व्यापार संधि’ (CITES) ने भी वनतारा को दी क्लीन चिट
 - 'सीएम डॉ. मोहन यादव ने ऑलराउंडर क्रांति गौड़ को किया वीडियो कॉल, बोले- आपने देश और प्रदेश को गौरवांवित किया, जाने दोनों के बीच क्या हुई बात?
 - ट्रंप बोले: “अमेरिका के पास दुनिया को 150 बार उड़ाने लायक परमाणु हथियार हैं”
 - सिर्फ 10 महीनों में ही स्कोडा ऑटो इंडिया की सालाना बिक्री ने बनाया नया रिकॉर्ड
 - कशिका कपूर का पंजाबी डेब्यू HER, भावनाओं, प्यार और खूबसूरती का दिल छू लेने वाला संगम
 














